Adorable Viral Video: भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर (Peacock) है, यह बात हम सभी बचपन से ही जानते हैं. मोर और मोर का डांस देखना काफी मनमोहक होता है. अपने पंखों को फैलाकर और लहलहा कर मोर हर किसी को रिझा देता है.


हाल ही में डांस कर रहे एक सफेद मोर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें उसे अपने मनमोहक पंखों को फैलाते देखा जा रहा है. इसे देख सोशल मीडिया पर यूजर्स का मुंह खुला का खुला रह गया है.






मन मोह लेगा सफेद मोर का डांस


वायरल हो रही इस क्लिप को पिंटू चौहान नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट से शेयर किया है. यह वीडियो जंगल में आग की तरह सोशल मीडिया पर छा गया है. वीडियो देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह किसी चिड़ियाघर का वीडियो है. वीडियो के बैकग्राउंड में हमें कुछ और सफेद रंग के मोर देखने को मिल जाएंगे.


वायरल हो रहा वीडियो


फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है. सफेद मोर (White Peacock) को देखना और उसके पंख फैलाने का अंदाज हर किसी को इस वीडियो को बार-बार लूप में देखने को मजबूर कर रहा है. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (viral Video) हो रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Funny Video: शरारती दादाजी ने खिड़की से कुत्ते को ऐसे डराया, बेचारे की चीख निकल पड़ी


मां के लिए खाना बनाती दिखी 2 साल की बच्ची, दिल जीत लेगा ये क्यूट Video