White Tigress: देशभर में काफी लंबे समय से कम हो रही बाघों (Tiger) की संख्या को देखते हुए उनके संरक्षण के लिए कई प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. फिलहाल अब समय के साथ इनकी संख्या में कुछ सुधार होता नजर आ रहा है. हाल में दिल्ली के चिड़ियाघर (Delhi Zoo) से एक खुशखबरी आई है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाली एक सफेद बाघिन (White Tigress) ने तीन सफेद शावकों (Cub) को जन्म दिया है.


दिल्ली चिड़ियाघर के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसके साथ ही यह जानकारी दी गई है कि चिड़ियाघर में एक सात वर्षीय सफेद बाघिन ने एक साथ तीन सफेद शावकों को जन्म दिया है. चिड़ियाघर के अधिकारियों का कहना है कि इन शावकों का जन्म 24 अगस्त को हुआ है. उन्हें फिलहाल एक महीने तक मां के साथ अलग रखा जाएगा.






सीता नाम की सफेद बाघिन ने दिया जन्म


जानकारी के मुताबिक तीनों शावकों की मां का नाम सीता और पिता का नाम विजय है. सोशल मीडिया पर बाघ के बच्चों की तस्वीर सामने आने के बाद से ही यह वायरल हो गई है. इसे 1200 से ज्यादा लाइक मिल गए हैं. वहीं सैकड़ों यूजर्स ने इसे रीट्वीट कर अपने रिएक्शन दिए हैं.


दिल्ली चिड़ियाघर में केवल दो जोड़ी सफेद बाघ 


बता दें कि देशभर में सफेद बाघ (White Tiger) की स्थिति काफी दयनीय है. इससे पहले साल 2020 में दिसंबर महीने में एक सफेद बाघिन (White Tigress) ने तीन शावकों (Cub) को जन्म दिया था. वहीं जन्म देने के दौरान हुई गड़बड़ी के कारण बाघिन और उसके शावकों की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि चिड़ियाघर में दो जोड़ी सफेद बाघ और चार बंगाल टाइगर हैं, इनमें एक नर और तीन मादा बताई जा रही हैं.


इसे भी पढ़ेंः
तुर्की में 'दिल' से खेलता नजर आया एक कुत्ता, Video देखकर समझ जाओगे


Kala Chashma Viral Video: वॉलीबॉल खेलते समय काला चश्मा पर थिरकीं खिलाड़ी, डांस वीडियो वायरल