हमने अक्सर देश में ट्रेन से सफर के दौरान रेलवे स्टेशनों के नाम को हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा में लिखा देखा होगा. वहीं अब लंदन में एक रेलवे स्टेशन के नाम को बंगाली भाषा में लिखा गया है. जिसे लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी सराहना की है. लंदन ट्यूब रेल ने व्हाइटचैपल स्टेशन पर बंगाली भाषा में रेलवे स्टेशन का नाम लिखा है. जिसकी एक तस्वीर भी इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
फिलहाल लंदन के शहर में बंगाली भाषा में रेलवे स्टेशन का नाम लिखा जाना किसी सम्मान से कम नहीं है. इसकी सराहना करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है कि 'यह जानकर गर्व हो रहा है कि लंदन ट्यूब रेल ने व्हाइटचैपल स्टेशन पर बंगाली को साइनेज की भाषा के रूप में स्वीकार किया है, जो 1000 साल पुरानी भाषा के बढ़ते वैश्विक महत्व और ताकत को दर्शाता है.'
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने प्रवासी भारतीयों को सांस्कृतिक दिशाओं में मिलकर काम करने के लिए प्रेरित किया है और व्हाइटचैपल स्टेशन पर बंगाली भाषा के इस्तेमाल को हमारी संस्कृति और विरासत की जीत बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा 'यह रेखांकित करता है कि प्रवासी भारतीयों को साझा सांस्कृतिक दिशाओं में मिलकर काम करना चाहिए. यह हमारी संस्कृति और विरासत की जीत है.'
बताया जा रहा है कि टावर हैमलेट्स के मेयर जॉन बिग्स ने व्हाइटचैपल स्टेशन पर द्विभाषी साइनेज लगाए जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें हम अंग्रेजी और बंगाली दोनों में भाषा में रेलवे स्टेशन का नाम देख सकते हैं. वहीं एक तस्वीर में मिस्टर बिग्स को स्टेशन के बाहर खड़े देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
पानी से बाहर आने पर मछली हो गई बेहोश, तभी कछुए ने आकर ऐसे बचाई जान
धधकती आग पर शख्स ने बनाया मैजिक मटका डोसा, वीडियो देख मुंह में आ जाएगा पानी