इन दिनों भारत में भगवान श्रीराम को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. दशकों के बाद अयोध्या में अब भगवान श्रीराम का मंदिर बनने जा रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम को लेकर एक कविता खूब वायरल हो रही है. साइको शायर के यूट्यूब चैनल से 25 दिसंबर को अपलोड की गई इस कविता को अब तक 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं. आखिर ऐसा क्या है इस कविता में जो लाखों लोग इसे पसंद कर रहे हैं. कौन है यह साइको शायर जो हो रहा है वायरल.
इंजीनियर से बने शायर
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से भगवान श्री राम के लिए कही गई एक कविता काफी वायरल हो रही है. इस कविता को लिखा और परफॉर्म किया है साइको शायर ने. साइको शेयर जिनका असली नाम अभिजीत बालकृष्ण मुंडे है. महाराष्ट्र के मराठवाड़े इलाके के अंबाजोगी गांव के रहने वाले अभिजीत बचपन से ही कला के प्रति आकर्षित थे. अभिजीत ने सरकारी कॉलेज इंजीनियरिंग की पढ़ाई की इस दौरान कविता लिखने लगे. उन्होंने इतिहास की किताबें भी लिखी हैं.
जिनमें शंभू गाथा, छत्रपति संभाजी महाराज उनकी पूरी जीवनी है. जैसा कि आजकल अधिकतर देखने को मिलता है की कोई कॉमेडी कर रहा है तो वह शायरी भी कर रहा है . वैसे ही अभिजीत बालकृष्ण मुंडे मराठी में स्टैंड अप कॉमेडी भी करते हैं और कविताएं भी लिख रहे हैं.
वायरल कविता के बारे में जानिए
अभिजीत बालकृष्ण मुंडे के बारे में तो हम जान चुके हैं. लेकिन अब उस कविता के बारे में भी जानते हैं. जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. अभिजीत इस कविता को शुरू करने से पहले कहते हैं, राम लिखते ही पढ़ते ही सुन सुनते ही देखते ही देखते ही मन में जो पहले विचार आता है उसे बांध कर रख लीजिए पूछूंगा. इसके बाद वह गिनती गिनना शुरू कर देता है. वह 1 से 9 तक गिनती गिनती और उसके बाद रुक जाते हैं. इसके बाद शुरू होती है कविता..
इस कविता का यूट्यूब लिंक नीचे दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पीयूष मिश्रा के गीत 'आरंभ है प्रचंड' के लिरिक्स को बदल के बनाया विंटर एंथम, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल