कौन थे यूट्यूबर गर्वित और नंदिनी? जिनके सुसाइड से मचा हड़कंप, Amir Khan संग तस्वीरें वायरल
Garvit and Nandini Suicide: यूट्यूबर नंदिनी कश्यप और गर्वित सिंह गैरी ने हरियाणा के बहादुरगढ़ में आत्महत्या कर ली. उनकी पुरानी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह बॉलीवुड स्टार्स के साथ नजर आ रहे हैं.
![कौन थे यूट्यूबर गर्वित और नंदिनी? जिनके सुसाइड से मचा हड़कंप, Amir Khan संग तस्वीरें वायरल Who were Youtuber Garvit and Nandini who committed suicide connection with amir khan photos goes viral कौन थे यूट्यूबर गर्वित और नंदिनी? जिनके सुसाइड से मचा हड़कंप, Amir Khan संग तस्वीरें वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/58c2113ddc26dbb69148739d233818931713228386688208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Who Were Youtuber Garvit and Nandini: यूट्यूब और फेसबुक पर वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर नंदिनी कश्यप और गर्वित सिंह गैरी ने हरियाणा के बहादुरगढ़ में आत्महत्या कर ली. इन दोनों ने सातवीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी. इस कपल की मौत के बाद उनकी पुरानी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ नजर आ रहे हैं.
नंदिनी इंस्टाग्राम पर लगातार वीडियो शेयर करती रहती थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह शांति विहार, विकास पुरम, देहरादून की रहने वाली थी. नंदिनी के पति पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी doraperry442 नाम से आईडी है. सोशल मीडिया पर उनकी कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ तस्वीरें भी मौजूद हैं.
View this post on Instagram
कौन था गर्वित सिंह गैरी?
वहीं, गर्वित सिंह गैरी भी देहरादून का ही रहने वाला था. उसका घर शहर के माजरा इलाके में है. वह Garvit Garry Vlogs नाम से यूट्यूब चैनल चलाता था. इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक, वह एक थिएटर आर्टिस्ट था और कई फिल्मों में काम भी कर चुका था. गर्वित और नंदिनी की बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के साथ भी तस्वीरें वायरल हुई हैं.
View this post on Instagram
पुलिस को मिली ये जानकारी
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों यूट्यूबर लिव-इन में रहते थे. आत्महत्या करने से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. कुछ समय पहले दोनों यूट्यूबर देहरादून से बहादुरगढ़ आए थे. दोनों वीडियो बनाकर फेसबुक और यूट्यूब पर अपलोड करते थे. वो बहादुरगढ़ के रुहिल रेजीडेंसी सोसाइटी में रह रहे थे.
ये भी पढ़ें-
'खुश नहीं हैं तो ऑफिस आने की जरूरत नहीं', चीन की इस कंपनी ने एंप्लॉय के लिए शुरू की Unhappy Leave
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)