Train Rules: फिल्मों में आपने देखा होगा कि ट्रेन के आगे लाल कपड़ा दिखाने से ट्रेन रुक जाती है. लेकिन क्या सही में ट्रेन के ड्राइवर के सामने अगर लाल कपड़ा दिखाया जाए, तो वो बिना रेड सिग्नल के भी ट्रेन (How to stop train) रोकने पर मजबूर हो जाएगा? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर इसको लेकर कई बार सवाल पूछा गया है. आइए, ट्रेन को रोकने के नियमों के बारे में विस्तार से जानते हैं.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर एक यूजर ने लिखा है, 'क्या हम लाल कपड़ा या लाल झंडा दिखाकर ट्रेन को खतरे से रोक सकते हैं? इसपर एक यूजर ने जवाब दिया, 'लाल कपड़ा या लाल झंडा दिखाकर आप ट्रेन को खतरे से रोक सकते हैं. हालांकि, इसमें भी कुछ परिस्थितियों का होना चाहिए. लाल कपड़ा दिखाने पर ड्राइवर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक देता है. ऐसा तब होता है जब ट्रेन की पटरी टूटी हुई हो, ट्रैक पर कोई गिरा हो या कोई और खतरा नजर आए. लेकिन ट्रेन रोकना का सही कारण बताना अनिवार्य माना जाता है. सही कारण नहीं बताने पर रेलवे पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती है. हालांकि, खतरे को देखकर ट्रेन रोक देने से हजारों यात्रियों की जान बचाई जा सकती है. 






बेवजह ट्रेन रुकवाने पर होगी कार्रवाई


रेलवे दुर्घटना होने पर हजारों लोगों की जान जाती है. इसलिए नियम बनाया गया था कि किसी तरह की दिक्कत होने पर लोग लाल रंग का कपड़ा दिखा कर ड्राइवर को सतर्क कर सकें. अगर आपके सामने ऐसी कोई स्थिति आती है और आप लाल कपड़ा दिखाते हैं तो ड्राइवर सतर्क हो जाएगा और जरूरी होगा तो ट्रेन को रोक देगा. गाड़ी रुकने के बाद गाड़ी रुकाने वाले को उसका कारण बताना होता है. अगर कोई दुर्घटना हो सकती है और आप ने गाड़ी को उससे पहले रुकवा दिया तो आपको इसके लिए धन्यवाद दिया जाएगा. अगर बेवजह गाड़ी रुकवा दी तो आप पर करवाई की जाएगी और सजा भी दी जाएगी.


ये भी पढ़ें-


मोहम्मद शमी के 7 विकेट लेने की बात पहले से जान गया था यह शख्स, 18 नवंबर को अच्छे से सोने और सपने देखने की मिली सलाह