आखिर अंतरिक्ष में अंतरिक्ष यात्री देखने में मोटे क्यों लगते हैं? ये है वजह
सिर में ज्यादा तरल पदार्थ जाने की वजह से अंतरिक्ष यात्री देखने में मोटे हो जाते हैं. इसके साथ अंतरिक्ष में मांसपेशियां गुरुत्वाकर्षण खिंचाव खो देती हैं.
अंतरिक्ष को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं. वहीं अंतरिक्ष में कई ऐसी चीजें भी होती हैं जो धरती पर सामान्य नहीं मानी जाती है. इन्हीं में से एक तथ्य यह भी है कि अंतरिक्ष यात्री देखने में मोटे हो जाते हैं. लेकिन आखिर ऐसा होता क्यों हैं? आइए जानते हैं.
चीनी अंतरिक्ष स्टेशन में थ्येनकोंग कक्षा 23 मार्च को होगी. शनचो नम्बर 13 समानव अंतरिक्ष यान के अंतरिक्ष यात्रियों ने हाल में वीडियो कक्षा में आने के लिए आमंत्रित किया. नेटिजनों ने देखा कि वीडियो में दिख रहे अंतरिक्ष यात्री काफी मोटे हो गए हैं. क्या उन्होंने अंतरिक्ष स्टेशन में अच्छा खाना खाया है?
मोटा बनना सामान्य शारीरिक प्रतिक्रिया
इसके बारे में शनचो नम्बर 12 समानव अंतरिक्ष यान के अंतरिक्ष यात्री न्ये हाईशंग ने कहा कि अंतरिक्ष में मोटा बनना सामान्य शारीरिक प्रतिक्रिया है. भारहीनता की स्थिति में शरीर में तरल पदार्थों का फिर से वितरण होता है. सिर में ज्यादा तरल पदार्थ जाने की वजह से अंतरिक्ष यात्री देखने में मोटे हो जाते हैं.
इसके साथ अंतरिक्ष में मांसपेशियां गुरुत्वाकर्षण खिंचाव खो देती हैं. भारहीनता के वातावरण का अनुकूलन करने के बाद मोटा बनने की स्थिति बेहतर होगी. बताया जाता है कि शनचो नम्बर 13 समानव अंतरिक्ष यान के अंतरिक्ष यात्री 6 महीनों की उड़ान के बाद अप्रैल के मध्य में पृथ्वी वापस लौटेंगे.
ये भी पढ़ें -
Watch: तीन कोबरा के साथ खतरनाक स्टंट कर रहा था शख्स, उसके बाद जो हुआ देखकर उड़ जाएंगे होश