Trending News: दुनिया में कई सारे लोग आपने अंधविश्वासी देखे होंगे, जो तरह-तरह के अंधविश्वास में यकीन रखते हैं. आपने सुना होगा कि फलां तारीख को ये मत करो या फलां दिन पर ये काम मत करो. दिनों और तारीखों के मेलजोल की ये बहस काफी लंबी है और हजरत आदम के जमाने से चली आ रही है. इन दिनों सितंबर की 13 तारीख को लेकर भी लोगों के बीच एक चर्चा आम हो रखी है और वो ये कि सितंबर की 13 तारीख को शुक्रवार है यानी आज का दिन. लोग 3, 13, 30 का एक योग लेकर चलते हैं जिनमें 13 तारीख को सबसे मनहूस माना जाता है, और अगर 13 तारीख को शुक्रवार पड़ जाए तो यह आग में घी का काम करता है. इसके पीछे की क्या है कहानी, आइए आपको बताते हैं.
13 तारीख और शुक्रवार को लोग क्यों मानते हैं मनहूस
वैसे तो ये कह पाना मुश्किल है कि 13 तारीख को मनहूस मानने की शुरुआत कहां से हुई, लेकिन इसे कई हजार सालों से लोगों ने अपने ऊपर हावी रखा है. संख्या 13 के कथित रूप से अशुभ होने का पहला संकेत नॉर्स पौराणिक कथाओं में है, जैसा कि चार्ल्स पानाटी की किताब एक्स्ट्राऑर्डिनरी ऑरिजिंस ऑफ एवरीडे थिंग्स में बताया गया है. कहानी यह है कि शरारत के देवता लोकी ने एक भोज के दौरान असगार्ड के राजसी वल्लाह में घुसपैठ की. इस दौरान वहां लोगों की संख्या देवता को मिलाकर 13 हो गई और इसी दौरान वहां एक बुरी दुर्घटना घटी जिसमें अंधे भगवान होडर ने अपने भाई बाल्डर, प्रकाश, चमक, आनंद, पवित्रता, शांति और क्षमा के देवता को एक तीर से मार डाला, जिससे उनकी तुरंत मृत्यु हो गई. कहा जाता है कि इसके बाद से ही संख्या 13 को अशुभ माना जाने लगा.
यह भी पढ़ें: आलू नीचे गिरा या मेंढक मेज पर आया? समोसे में टांग मिलने के बाद यूजर्स ने पूछे ऐसे मजेदार सवाल
यूरोप में शुक्रवार और 13 तारीख का योग अशुभ माना जाता है!
बात करें यूरोप की तो यह भी इस अफवाह से अछूता नहीं है. कहा जाता है कि बाइबिल में इस बात का जिक्र है जिसमें गुरुवार को एक दावत का आयोजन किया गया जिसे मौंदी गुरुवार के नाम से जाना जाता है. इस दावत में भी मेहमानों की संख्या 13 थी, और 13 वां मेहमान कोई और नहीं बल्कि यहूदा इस्करियोती था, ये वहीं शख्स था जिसने ईसा मसीह को धोखा दिया था जिसके बाद अगले दिन शुक्रवार को यीशु को सूली पर चढ़ा दिया गया था. CNN की एक रिपोर्ट में कई अप्रिय घटनाओं की सूची दी गई है, जो सभी शुक्रवार को हुई थीं. चाहे वह एडम और ईव का जन्नत में निषिद्ध सेब खाना हो, कैन का अपने भाई हाबिल की हत्या करना हो या फिर सोलोमन के मंदिर को गिराना हो. ये सभी घटनाएं शुक्रवार को ही हुई थी.
यह भी पढ़ें: "ऊ ला ला" गाने पर डेनमार्क में महिला ने किया ऐसा गजब का डांस, लोग बोले- ये डांस नहीं नशा है
सोशल मीडिया पर अजीब दावे कर रहे लोग
अब सोशल मीडिया पर 13 तारीख को लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं और इस दिन शुक्रवार होने के चलते इसे सोशल मीडिया पर साल का सबसे मनहूस दिन माना जा रहा है. बहरहाल यह सब अंधविश्वास की एक कड़ी है जिसे सोशल मीडिया पर हवा मिल रही है. लोगों का कहना है कि आज के दिन कुछ अप्रिय घटना न हो जाए इसलिए वे डरे हुए हैं और दिन के गुजरने का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'पैसा ही सब कुछ है' VIP दर्शन के लिए लोगों की गर्दन पकड़कर धकेलते दिखे बाउंसर, लाल बाग के राजा का वीडियो वायरल