Trending News: आखिर एलन मस्क ने मैकडॉनल्ड्स से डॉजकॉइन में भुगतान करने की बात क्यों कही?
Trending News: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इन दिनों क्रिप्टोक्यूरेंसी के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने क्रिप्टोक्यूरेंसी के समर्थन में मैकडॉनल्ड्स के साथ एक शर्त रख दी है.
Trending News In Hindi: अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन और टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) इन दिनों क्रिप्टोक्यूरेंसी के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया के साथ-साथ टीवी पर तेजी से विकसित हो रहे क्रिप्टोक्यूरेंसी के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते दिखाई दिए हैं. हालांकि उन्होंने हाल ही में अपना ध्यान एक विशेष क्रिप्टोक्यूरेंसी डॉजकॉइन को बढ़ावा देने पर केंद्रित किया है.
स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ ने हाल ही में मीम कॉइन का समर्थन करते हुए कहा कि अगर फास्ट-फूड चेन मैकडॉनल्ड्स डॉजकॉइन में भुगतान स्वीकार करता है, तो वह मैकडॉनल्ड्स के हैप्पी मील को टेलीविजन पर खाना पसंद करेंगे. इसे लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए मैकडॉनल्ड्स के सामने शर्त रखी है, जिसमें उनका कहना है कि अगर मैकडॉनल्ड्स Dogecoin में पेमेंट लेन स्वीकार करता है तो वह टीवी पर मैकडॉनल्ड्स का हैप्पी मील खाने के लिए तैयार हैं.
I will eat a happy meal on tv if @McDonalds accepts Dogecoin
— Elon Musk (@elonmusk) January 25, 2022
फिलहाल उनके इस ट्वीट ने बाजार में हलचल ला दी है. सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 4 लाख लाइक्स और 57 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है. वहीं एलन मस्क के ट्वीट के जवाब में कहा है कि मैकडॉनल्ड्स ने भी शर्त रख दी है. जिसमें कहा गया है कि वह Dogecoin को स्वीकार करने के लिए तभी तैयार होंगे जब एलन मस्क grimacecoin में पेमेंट लेने को तैयार हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि मैकडॉनल्ड्स के ट्वीट ने अकेले बिनेंस स्मार्ट चेन (बीएससी) नेटवर्क पर लगभग 10 ग्रिमेसेकोइन के निर्माण को प्रेरित किया.
only if @tesla accepts grimacecoin https://t.co/CQrmAFelHR pic.twitter.com/to9HmYJhej
— McDonald's (@McDonalds) January 25, 2022
फिलहाल बता दें कि टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को लगातार Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी की पैरवी करते देखा गया है, उनके ऐसा करने से मार्केट में डॉजकाॉइन की कीमतों में इजाफा देखा जाता है. ऐसा ही इस बार भी हुआ है, एलन मस्क के ट्वीट के बाद डॉजकॉइन की कीमतों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी गई. जो करेंसी बीते कई दिनों से भारी गिरावट में दर्ज हो रही थी वह मस्क के ट्वीट के बाद 0.15 डॉलर पर ट्रेड कर रही है.
Trending: कड़कड़ाती ठंड में BSF के जवान का जोश कर देगा हैरान, मात्र 40 सेकेंड में लगाए इतने पुश अप्स