मिडिल ईस्ट से लेकर एशिया तक खासतौर पर भारतीय महाद्वीप में शौचालय में पानी का इस्तेमाल होता है. खुद को साफ करने के लिए लोग पानी ही यूज करते हैं. मगर जैसे ही आप यूरोप या उत्तरी अमेरिका की तरफ रुख करेंगे. आप पाएंगे कि वहां शौचालय में खुद को साफ करने के लिए पानी नहीं है, बल्कि इसकी जगह लोग टॉयलेट पेपर यूज करते हैं. हालांकि, अब धीरे-धीरे टॉयलेट पेपर का कल्चर भारत में भी आ चुका है. मगर फिर भी पानी की सुविधा लोगों को मिल ही जाती है. 


यही वजह है कि अगर आप किसी से भी पूछेंगे कि टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है, तो उसका जवाब होगा कि शौचालय में खुद को साफ करने के लिए. 19वीं शताब्दी से ही अमेरिका में टॉयलेट पेपर का लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन इन दिनों लोगों ने टॉयलेट पेपर के इस्तेमाल का एक नया ही तरीका ढूंढ लिया है. लोग इसे फ्रीज में स्टोर करने लगे हैं. एक या दो टॉयलेट पेपर स्टोर नहीं किया जा रहा है, बल्कि बंडलों में भरकर लोग इसे स्टोर कर रहे हैं. 


क्या है फ्रिज में टॉयलेट पेपर रखने की वजह? 


दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर ढेरों वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोगों को फ्रीज में टॉयलेट पेपर रखते हुए देखा गया है. उनका कहना है कि इसमें एक खास किस्म की सुपरपावर है. लोगों का कहना है कि जब आप टॉयलेट पेपर को फ्रिज में रखते हैं, तो ये आपके फ्रीज में आ रही सारी बदबू को सोख लेता है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कई बार फ्रीज के भीतर नमी की वजह से आने वाली दुर्गंध को भी पूरी तरह से खत्म कर देता है. 


लोगों का कहना है कि एक बार जब फ्रीज की बदबू खत्म हो जाए, तो फिर आप इस टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल भी न करें. उनका कहना है कि इसमें फ्रीज की गंदगी समा जाती है, जिससे इसका इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है. कुछ लोगों ने इस ट्रिक पर सवाल उठाया है, मगर ऐसे भी लोग रहे हैं, जिनका कहना है कि फ्रीज की बदबू भगाने के लिए ये तरीका काफी कारगर और सस्ता है.


ये भी पढ़ें: हाईवे पर शख्स ने खतरनाक अंदाज में चलाया स्कूटर, VIDEO देख फूटा लोगों का गुस्सा, लगा दी क्लास