'रोहित शर्मा की जर्सी का नंबर 46 होना चाहिए था, बताओ क्यों? पूर्व IPS के सवाल पर लोगों ने दिया मजेदार जवाब
वायरल हो रहे इस पोस्ट में एक पूर्व आईपीएस ऑफिसर ने लोगों से सवाल किया है कि रोहित शर्मा की जर्सी का नंबर 45 क्यों है, 46 क्यों नहीं. इसपर लोगों को काफी मजेदार जवाब दिए हैं.
Rohit Sharma News: वर्ल्ड कप 2023 में इस समय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा गजब के फॉर्म में चल रहे हैं. रोहित ने लगभग हर टीम के सामने रन बनाया है. टीम की जीत में रोहित शर्मा अहम भूमिका निभा रहे हैं. रोहित शर्मा के शानदार फॉर्म की हर तरफ चर्चा हो रही है. वहीं, एक पूर्व आईपीएस ने भी रोहित शर्मा को लेकर एक मजेदार सवाल पूछा है. लोग इस सवाल का मजेदार जवाब भी दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल भी हो रहा है.
वायरल हो रहे इस पोस्ट में एक पूर्व आईपीएस ऑफिसर ने लोगों से सवाल किया है कि रोहित शर्मा की जर्सी का नंबर 45 क्यों है, 46 क्यों नहीं. इसपर लोगों को काफी मजेदार जवाब दिए हैं. लोगों ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जब भी क्रीज पर आते हैं तो सिर्फ चौके या छक्कों में डील करते हैं. ऐसे में उनकी जर्सी का नंबर 45 नहीं, 46 होना चाहिए था. लोगों ने इस पोस्ट पर और भी मजेदार जवाब दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, '6...4, 64 भी हो सकता है.', एक और यूजर ने लिखा, 'क्योंकि वो 4 और 6 ही मारता है. 50 छक्के.'
#रोहित_शर्मा की जर्सी का नम्बर 4 एन्ड 6, 46 होना चाहिये था, बताओ क्यों?#RohitSharma𓃵_45 #INDVSNZ pic.twitter.com/ZhxOzGAhBL
— RK Vij (@ipsvijrk) November 15, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. 19 नवंबर को होने वाले इस महामुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टकराएंगी. दोनों ही टीमें अहमदाबाद के इस मैदान पर पहले भी कई मैच खेल चुकी हैं. टीम इंडिया का रिकॉर्ड यहां ठीक-ठाक रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां और ज्यादा बेहतर रही है. भारतीय टीम ने 1984 से लेकर 2023 तक अहमदाबाद के इस मैदान पर कुल 19 मुकाबले खेले. इसमें भारतीय टीम को 11 मैचों में जीत और 8 मैचों में हार मिली. यानी जीत का प्रतिशत 57.89 रहा.
ये भी पढ़ें-