1000 को क्यों लिखते हैं 1K? क्या होता है K का मतलब, जानिए इसके पीछे का रहस्य
कई शॉर्ट वर्ड होते हैं जिसका मतलब तो हमे नहीं पता है लेकिन उसका इस्तेमाल करते हैं. आपने देखा होगा कि लोग अक्सर हजार की जगह 'K' का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा कई ऐसे शब्द हैं.
![1000 को क्यों लिखते हैं 1K? क्या होता है K का मतलब, जानिए इसके पीछे का रहस्य Why we use K instead of thousand know the secret 1000 को क्यों लिखते हैं 1K? क्या होता है K का मतलब, जानिए इसके पीछे का रहस्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/d88f5246e313a004d738b2d7a64bb9d6_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हमारे जीवन में कई ऐसे शब्द होते हैं जिसका हम इस्तेमाल करते हैं. कई शॉर्ट वर्ड होते हैं जिसका मतलब तो हमे नहीं पता है लेकिन उसका इस्तेमाल करते हैं. अक्सर अपने आस-पास के लोगों को देखकर या सुनकर भी ऐसे शब्द लिखना और बोलना शुरू कर देते हैं. आपने देखा होगा कि लोग अक्सर हजार की जगह 'K' का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा कई ऐसे शब्द हैं जिसका मतलब हमें नहीं पता होता लेकिन रोजाना इस्तेमाल करते हैं.
कई जगहों पर आपने देखा होगा K सब्सक्राइबर लिखा होता है. लेकिन क्या आपने ये जानने की कोशिश की है ये K लिखने का चलन कहां से आया है. हम हजार को K क्यों लिखते हैं? आज हम आपको बताते हैं कि हजार का K से क्या संबंध है? दरअसल, ग्रीक शब्द ‘Chilioi’ का मतलब हजार होता है और ऐसा कहा जाता है कि K शब्द वहीं से आया है और उसके बाद हजार की जगह K का प्रयोग पूरे विश्व में होने लगा. हजार की जगह K का जिक्र बाइबल में भी किया गया है.
ग्रीक शब्द ‘Chilioi’ का प्रयोग जब फ्रेंच भाषा में किया गया तो इसका मतलब हजार से बदलकर किलोग्राम हो गया. जब हम किसी को हजार से गुणा करते हैं तो उसे किलो कहते हैं. जैसे 1000 g को 1 किलोग्राम कहते हैं. उसी तरह 1000 मीटर एक किलोमीटर हो गया. अंग्रेजी में लिखते हैं तो उसके स्पेलिंग की शुरुआत K से शुरू होती है. इसे हजार का प्रतीक भी माना जाता है इसलिए हम हजार की जगह K लिखते हैं.
ये भी पढ़ें -
मोरनी के अंडों की चोरी शख्स को पड़ी भारी, मोर ने किया हमला
खुद से लंबे इंसान से पंगा लेने के लिए कुर्सी पर चढ़कर शख्स ने की पिटाई, वायरल हो रहा है VIDEO
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)