Drinking Habit: रोजाना कई ऐसे मामले देखने को मिलते हैं, जो काफी दिलचस्प और मजेदार होते हैं. पुलिस के पास भी कई ऐसी शिकायतें आती हैं, जिनमें पति या पत्नी एक दूसरे की ऐसी आदतों से परेशान होते हैं जो काफी अजीब होती है. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें अपनी पत्नी से परेशान पति पुलिस के पास मदद के लिए पहुंच गया. पति इसलिए परेशान है क्योंकि उसकी पत्नी को शराब की लत लग गई है और वो उसकी पूरी सैलरी इसमें उड़ा देती है. 


शख्स ने पुलिस से मांगी मदद
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पति ने पुलिस को जो शिकायत दी है, उसमें उसने बताया है कि पत्नी पहले रोज रात में बीयर मांगती थी, जिसके बाद अब उसकी तल कुछ इस कदर बढ़ गई है कि वो शराब में सारे पैसे उड़ा देती है. पति ने पुलिस को जो जानकारी दी है, वो काफी हैरान कर देने वाली है. 


पत्नी के घरवालों ने दिया ये जवाब
बंजारा समुदाय के इस शख्स ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी को जब शराब नहीं मिलती है तो वो हंगामा कर देती है. इसके लिए वो अपने पति से मारपीट तक कर लेती है. पति ने आरोप लगाया कि जब इसकी शिकायत उसने पत्नी के घरवालों से की तो उनकी तरफ से जो जवाब आया उसे सुनकर वो और परेशान हो गया. सास-ससुर ने पति को कहा कि जब शराब नहीं पिला सकते थे तो तुमने शादी ही क्यों की? इतना ही नहीं सास ने उसे कहा कि शराब ही तो पीती है, खून तो नहीं पीती...


शख्स ने इस सबसे तंग आकर पुलिस से गुहार लगाई है कि वो उसकी मदद करे. शख्स ने कहा है कि उसकी सुरक्षा के लिए घर के बाहर पुलिसवालों को लगाया जाए, नहीं तो उसकी पत्नी की शराब की लत को छुड़ाया जाए. शख्स ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने कई बार कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से उस पर हमला किया है. 


ये भी पढ़ें - INDIA और भारत की बहस के बीच लालू यादव का पुराना इंटरव्यू हुआ वायरल, दोनों के बीच बताया फर्क