तलाक से पहले महिला ने पति से मांगा 6 लाख रुपये महीने का खर्च, जज ने लगा दी फटकार
Wife Demands 6 Lakhs In Alimony: कर्नाटक हाईकोर्ट में एक ऐसा मामला देखने को मिला है. जहां पत्नी ने एलिमनी के तौर पर है इतनी रकम मांग ली है. जिस पर जज को कहना पड़ा है खुद कमाओ.
Wife Demands 6 Lakhs In Alimony: जब किसी पति-पत्नी का आपस में रिश्ता निभाना मुश्किल हो जाता है. दोनों एक दूसरे के साथ नहीं रह पाते हैं तब वह तलाक की अर्जी देते हैं. कोर्ट दोनों को तलाक देता है. अगर महिला कमाती नहीं है और उसके पास किसी तरह का इनकम सोर्स नहीं है. तो फिर कोर्ट उस पति से एलिमनी दिलवाता है. इसे गुजारा भत्ता या भरण पोषण भी कहा जा सकता है.
सामान्य तौर पर एक रीजनेबल अमाउंट एलिमनी के तौर पर तय होता है. जिस पर न कोर्ट को आपत्ति होती है ना पति और पत्नी को. लेकिन इन दिनों कर्नाटक हाईकोर्ट में एक ऐसा मामला देखने को मिला है. जहां पत्नी ने एलिमनी के तौर पर है इतनी रकम मांग ली है. जिस पर जज को कहना पड़ा है खुद कमाओ. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पत्नी ने मांगा 6 लाख का गुजारा भत्ता
कर्नाटक हाई कोर्ट में एक बेहद अजीबोगरीब तलाक का मामला पहुंचा जहां पत्नी की ओर से जिरह कर रहे वकील ने जज को मंथली मेंटेनेंस के लिए 6,16,300 रुपये की मांग की. इस पर हाई कोर्ट की जज ने कहा इतना पैसा किसे चाहिए होता है. जबकि वह एक अकेली महिला है. इतना खर्चा करना है तो उसे कहिए वह खुद कमाए. दरअसल महिला का वकील खर्चो की लिस्ट बताता है.
वह बताता है कि महिला को जूते और ड्रेस खरीदने के लिए ₹15000 चाहिए घर पर खाना खाने के लिए ₹60000 चाहिए घुटनों के दर्द के और फिजियोथेरेपी के लिए 4 से 5 लाख रुपये. इसके बाद जज कहती हैं. आप आप कानून का गलत उपयोग मत कीजिए. उससे किसी का शोषण मत कीजिए. सोशल मीडिया पर जज की इस स्टेटमेंट की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Wife asked 6,16,300/ month as Maintenance, Honorable Judge said that this is exploitation & beyond tolerance😵💫
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 21, 2024
pic.twitter.com/dIArFRTiW1
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'सभी लड़कों और पुरुषों इस तरह के केस आपके लिए एक मैसेज है कृपया शादी ना करें.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' मेरी तो सालाना सैलरी इतनी नहीं है.'
एक और यूजर में कमेंट किया है ' लगता है वह अपनी दूसरी शादी के लिए फंडिंग जमा कर रही है सीरीज बी फंड राउंड.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'उसे लग रहा है वह काफी स्मार्ट है लेकिन वह बेवकूफ है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'महंगे रिस्टोरेंट में खाना खाती है ब्रांड के कपड़े पहनती है पहनो ना अपनी कमाई से पहनो फिर पता चलेगा कैसे कमाए जाते हैं पैसे.'
यह भी पढ़ें: ऐसी जॉब मिले तो मजे ही मजे, CEO को रोज 1600 किमी दूर घर से ऑफिस आने के लिए चार्टर्ड प्लेन देगी कंपनी