अक्सर जब पति और पत्नी में मतभेद हो जाते हैं. दोनों की एक साथ नहीं बनती. सुलह के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं. तो फिर तलाक की कवायद शुरू हो जाती है. लेकिन भोपाल में पति-पत्नी के बीच तलाक को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसके पीछे की वजह जानकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे.  पत्नी ने पति को सिर्फ इस बात के लिए तलाक की अर्जी दे दी कि पति उसे गोवा की बजाय अयोध्या ले गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 


गोवा की जगह अयोध्या ले जाने पर तलाक


वायरल हो रहा यह पूरा मामला भोपाल का है. जिसमें एक पत्नी ने गोवा की जगह अयोध्या घुमाने के लिए पति को तलाक की अर्जी दे दी है. महिला ने बात करते हुए बताया कि 5 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. वह और उसका पति दोनों नौकरी करते हैं. दोनों आसानी से हनीमून के लिए विदेश घूमने जा सकते थे. लेकिन पति ने माता-पिता की हालत का हवाला देते हुए पति ने भारत में ही हनीमून मनाने के लिए कहा. इसके लिए दोनों ने गोवा और साउथ इंडिया की कुछ जगहों को चुना था. लेकिन पति ने 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन वहां जाने के लिये कहा उसने कहा उसकी मां की यह इच्छा है. पत्नी,पति और ससुराल वालों के साथ अयोध्या गई. लेकिन अयोध्या से लौटने के 10 दिन बाद ही उसने तलाक की अर्जी डाल दी.  


हो रही है काउंसलिंग


पत्नी की तलाक की अर्जी देने के बाद अब दोनों की काउंसलिंग हो रही है. पत्नी ने पति पर यह आरोप लगाया है कि पति अपने परिवार को उसके मुकाबले ज्यादा प्राथमिकता देता है. लेकिन पति ने काउंसलिंग के दौरान कहा पत्नी खामंखा का हंगामा कर रही है. फिलहाल दोनों की काउंसलिंग जारी है. 


यह भी पढ़ें: बाॅस ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देखने के लिए नहीं दी छुट्टी, कर्मचारी ने दे डाला रिजाइन, देखें वायरल पोस्ट