Viral video: ऑनलाइन क्लास के दौरान प्रोफेसर से यूं प्यार जताते दिखीं पत्नी, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक प्रोफेसर ऑनलाइन क्लास ले रहा होता है, तभी उसकी पत्नी वहां आकर उसे किस करने की कोशिश करती है. इसपर प्रोफेसर उसे दूर रहने के लिए कहता है. बता दें कि इस वीडियो को एक आईपीएस अधिकारी ने भी शेयर किया है.
![Viral video: ऑनलाइन क्लास के दौरान प्रोफेसर से यूं प्यार जताते दिखीं पत्नी, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो wife shows life to his husband during online class video went viral Viral video: ऑनलाइन क्लास के दौरान प्रोफेसर से यूं प्यार जताते दिखीं पत्नी, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19103157/viral-video.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस महामारी के दौरान से ही लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें घर में रहकर खुद को एक कोने में व्यस्त रखना पड़ता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर वर्क फ्रॉम होम के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. लोग कई वीडियो की जमकर तारीफ करते हैं तो कुछ लोग अपना रिएक्शन भी देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक प्रोफेसर को ऑनलाइन क्लास लेते देखा जा सकता है. क्लास के दौरान प्रोफेसर की पत्नी उनके पास आती है और उन्हें किस करने की कोशिश करती है. इस पर प्रोफेसर अपनी पत्नी को पीछे हटने को कहते हैं. वह अपनी पत्नी से कहते हैं कि अभी ऑनलाइन क्लास जारी है. वहीं, उनकी पत्नी एक कोने में खड़े होकर मुस्कुराती है. पूरी घटना में कैमरे में कैद हो जाती है.
आईपीएस अधिकारी ने भी शेयर किया वीडियो
आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "यह वीडियो मुझे व्हाट्सऐप पर मिला है. वर्क फ्रॉम के दौरान की प्रेरक घटना." इस वीडियो को अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, 200 से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर भी किया है. बता दें कि वर्क फ्रॉम होम करना लोगों के लिए आसान नहीं रहा है. वर्क फ्रॉम होम के दौरान भी लोगों को इंटरनेट, लाइट सहित कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
As received on whatsapp. pic.twitter.com/dVpQ7CSTJf — Rupin Sharma IPS (@rupin1992) February 13, 2021
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक यूजर ने लिखा, "पत्नी हो तो ऐसी हो, जो आपको इतना चाहे." वहीं एक और यूजर ने लिखा, "काम के साथ साथ प्यार भी जरूरी है." एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "वर्क फ्रॉम होम का एक फायदा ये भी है."
इसे भी पढ़ेंः
केरल चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन जल्द पार्टी में हो सकते हैं शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)