कोरोना वायरस महामारी के दौरान से ही लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें घर में रहकर खुद को एक कोने में व्यस्त रखना पड़ता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर वर्क फ्रॉम होम के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. लोग कई वीडियो की जमकर तारीफ करते हैं तो कुछ लोग अपना रिएक्शन भी देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक प्रोफेसर को ऑनलाइन क्लास लेते देखा जा सकता है. क्लास के दौरान प्रोफेसर की पत्नी उनके पास आती है और उन्हें किस करने की कोशिश करती है. इस पर प्रोफेसर अपनी पत्नी को पीछे हटने को कहते हैं. वह अपनी पत्नी से कहते हैं कि अभी ऑनलाइन क्लास जारी है. वहीं, उनकी पत्नी एक कोने में खड़े होकर मुस्कुराती है. पूरी घटना में कैमरे में कैद हो जाती है.


आईपीएस अधिकारी ने भी शेयर किया वीडियो 


आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "यह वीडियो मुझे व्हाट्सऐप पर मिला है. वर्क फ्रॉम के दौरान की प्रेरक घटना." इस वीडियो को अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, 200 से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर भी किया है. बता दें कि वर्क फ्रॉम होम करना लोगों के लिए आसान नहीं रहा है. वर्क फ्रॉम होम के दौरान भी लोगों को इंटरनेट, लाइट सहित कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.





लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया


वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक यूजर ने लिखा, "पत्नी हो तो ऐसी हो, जो आपको इतना चाहे." वहीं एक और यूजर ने लिखा, "काम के साथ साथ प्यार भी जरूरी है." एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "वर्क फ्रॉम होम का एक फायदा ये भी है."


इसे भी पढ़ेंः


केरल चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन जल्द पार्टी में हो सकते हैं शामिल


Unnao Case: प्रियंका गांधी बोलीं- उन्नाव की घटना दिल दहला देने वाली, तीसरी लड़की को इलाज के लिए पहुंचाया जाए दिल्ली