Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल होता है. आमतौर पर रोजाना सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की भरमार देखी जाती है. जिन्हें देख यूजर्स अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं रख पाते हैं और कई यूजर्स इन्हें लूप में देखना पसंद करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वहीं यह वीडियो लंबे समय तक यूजर्स को हंसाने में कामयाब साबित होने वाला है.
आमतौर पर पति-पत्नियों के लड़ाई-झगड़े और मजाकिया जोक्स हम सभी ने सुने ही होंगे. जिसे सुनकर हर कोई गुदगुदाने को मजबूर हो ही जाता है. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर पति-पत्नी की लड़ाई का ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें लड़ाई का कारण देख हर किसी को अपनी हंसी कंट्रोल कर पाने में काफी मुश्किल हो रही है. यहीं कारण है कि इस वीडियो को यूजर्स लगातार लूप में देख रहे हैं.
लड़की के साथ करने लगा शख्स
दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स भीड़ के सामने एक हॉट लड़की के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहा है. उसी दौरान उसकी पत्नी भीड़ के बीच उसे इस तरह से स्कर्ट और शॉर्ट ड्रेस पहनी लड़की के साथ डांस करते देख हैरान रह जाती है और तेजी से उसके पास आकर उसपर थप्पड़ों की बौछार करते हुए उसे वहां से खदेड़ कर दूर लेकर जाती नजर आती है. महिला को ऐसा करते देख हर कोई समझ गया है कि अब उसके पति की अच्छी खासी पिटाई होनी तय है.
यूजर्स को भाया वीडियो
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को गुदगुदाने में कामयाब रहा है. जिसे यूजर्स लगातार अपने दोस्तों संग शेयर कर इसके मजे ले रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2 लाख 59 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यूजर्स लगातार अपने फनी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि क्या वह शख्स जिंदा है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा उसकी पत्नी अपने पति को किंग सोलोमॉन बनते नहीं देखना चाहती थी. एक अन्य यूजर ने लिखा अब उसका बच पाना बेहम मुश्किल ही है.
यह भी पढ़ेंः बैचलर लड़के ने किराए के कमरे का हाल किया बेहाल, कमरे से लेकर किचन में फैलाई गंदगी