10 साल पहले खो गया था पत्नी का आईफोन, अब टॉयलेट में मिला, दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी
महिला ने आईफोन खोने और फिर 10 साल बाद उसके मिलने की पूरी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है. अमेरिका के मेरीलैंड में रहने वाली इस महिला का नाम बेकी बेकमैन है.
कभी-कभी हम घर के अंदर कई ऐसी चीजें रख देते हैं और भूल जाते हैं. हालांकि वो चीज काफी अच्छी जगह रखी होती है लेकिन तमाम कोशिशों के बाद वो चीज नहीं मिलती और अचानक से वो चीज हमारे सामने होती है जिसे हम इतनी सिद्दत से ढूंढते हैं. लेकिन कुछ ऐसी घटना भी हो जाती है जो बिल्कुल चमत्कार की तरह लगने लगती है. एक ऐसा ही हैरानी में डाल देने वाला मामला अमेरिका से आया है.
अमेरिका में रहने वाली एक महिला का आईफोन खो गया था. काफी खोजने के बाद आईफोन नहीं मिला. काफी सर्च करने के बाद महिला ने हार मान ली और ये मान लिया कि अब आईफोन कभी नहीं मिलेगा. लेकिन आपको ये सुनकर हैरानी होगी कि 10 साल बाद वो आईफोन उसी घर में मिला.
टॉयलेट के कमोड से मिला
ये आईफोन उसके पति को टॉयलेट के कमोड से मिला. महिला ने आईफोन खोने और फिर 10 साल बाद उसके मिलने की पूरी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है. मिरर यूके में छपे एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के मेरीलैंड में रहने वाली इस महिला का नाम बेकी बेकमैन है. एक पार्टी के दौरान उनका iPhone कहीं खो गया था, लाख खोजने के बाद उसका पता नहीं चला.
बेकी का आईफोन खोए हुए करीब 10 साल हो गए थे. एक दिन बेकि के पति टॉयेलेट गए थे उन्होंने फ्लश किया तो कमोड से कुछ अजीबोगरीब आवाज आई. जैसे कोई चीज टकरा रही हो. बेकी के पति को लगा शायद कमोड में कोई चीज फंसी है. उन्होंने जब इसकी जांच की तो आईफोन देखकर दंग रह गए. बेकी को पता लगी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने ये बात सोशल मीडिया पर पोस्ट पर की थी.
ये भी पढ़ें -
हार्डी संधू के फेमस सॉन्ग पर अमेरिकी युवती ने दी शानदार परफॉर्मेंस, वायलिन बजाकर जीता लाखों का दिल
रैली के दौरान कार्यकर्ता के मास्क पहनने की जद्दोजेहद का वीडियो हुआ वायरल, इंटरनेट पर आए ऐसे रिएक्शन