Wild Animal Attack Video: सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं तो शिकार करते हुए खतरनाक जानवरों के वीडियो जरूर देखे होंगे. ऐसे वीडियोज में शेर या बाघ जैसा शिकारी जब अपने शिकार पर हमला करता है तो उसका बचना बहुत मुश्किल होता है. इनमें भी मगरमच्छ एक ऐसा शिकारी है जिसके जबड़े से जमीन पर तो शिकार बच सकता है, मगर पानी में उससे बच पाना मुश्किल से भी ज्यादा मुश्किल होता है.
मगरमच्छ की आंखें फटी रह गईं
मगर अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें छोटे से जानवर की रफ्तार के आगे मगरमच्छ कहीं टिक नहीं पाया. वो शिकार पर झपटा जरूर मगर सेकंड के दसवें हिस्से में वो बच निकला. दरअसल सोशल मीडिया में एक मगरमच्छ का वीडियो वायरल है. वो शिकार की तलाश में पानी के भीतर छिपकर बैठा है. कुछ देर इंतजार के एक हिरण तालाब के किनारे पानी पीने आया. शिकार देखते ही मगरमच्छ भी धीरे-धीरे उसकी तरफ बढ़ने लगा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि इधर हिरण पानी पी रहा है, उधर मगरमच्छ ठीक उसके करीब पहुंच गया और मौका पाते ही पूरी ताकत से हमला कर दिया. मगर पानी पी रहा हिरण उसका भी सरदार निकला. इसमें जैसे ही मगरमच्छ ने हिरण को अपने जबड़े में दबोचना चाहा वो सेकंड के दसवें हिस्से में पीछे हट गया और जंगल में भाग गया. शिकार की ऐसी रफ्तार देखकर मानो मगरमच्छ की भी आंखें फटी रह गई हों. खतरनाक शिकारी एक बार फिर वापस पानी में चला गया और छिपकर अगले शिकार का इंतजार करने लगा.
देखिए मगरमच्छ का वीडियो
हिरण पर हमला करते हुए मगरमच्छा का ये वीडियो अभी तक हजारों लाखों बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी इसे जमकर साझा किया गया है. इसे इंस्टाग्राम पर wildlifeanimall हैंडल से साझा किया गया है.
ये भी पढ़ें- Video: सांडों के बीच इतनी खतरनाक लड़ाई देखी है कहीं? सींग मारकर उड़ा दी बुलेट