Viral Video Today: शेर को दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक माना जाता है. ये एक ऐसा जानवर है जो वजन में खुद से भारी जानवर तक का शिकार कर डालता है. सोशल मीडिया में भी ऐसे सैकड़ों वीडियो मौजूद है जब जंगल के राजा से पंगा लेना बड़े से बड़े जानवर को भारी पड़ गया. मगर क्या हो जब उसी बब्बर शेर को पिंजरे में बंद कर दिया जाए? जाहिर है कि शेर बेशक पिंजरे में बंद होगा मगर उसकी ताकत और गुस्सैल रूप कतई कम नहीं होगा.


शेर से पंगा लेना पड़ा भारी


मगर एक शख्स पिंजरे बंद शेर को हल्के में ले गया और उससे मजाक करने लगा, लेकिन उसे अपना ये मजाक इतना भारी पड़ गया कि जान मुसीबत में पड़ गई. दरअसल सोशल मीडिया की दुनिया में एक वीडियो जमकर देखा जा रहा है. देखकर मालूम होता है कि शख्स चिड़ियाघर में जंगली जानवरों को देखने को लिए पहुंचा. यहां वो शेर के पिंजरे के करीब पहुंचा. इसमें वो खतरे को निशान को पार कर शेर के पिंजरे के करीब पहुंच गया. 


देखा जा सकता है कि शेर भी उसके करीब में ही था और शख्स उससे इंच भर की दूरी पर था और मजाक करने लगा. वो पिंजरे में हाथ डालता है और शेर को छेड़ने लगा. मगर बब्बर शेर को उसकी यही हिमाकत पसंद नहीं आई और उसका हाथ तुरंत मुंह में दबोच लिया. ऐसा होते ही शख्स मदद के लिए लोगों को पुकारता है, मगर वो मदद के नाम पर सिर्फ उसके ऊपर पानी की बौछारें मार पाए. देख सकते हैं कि कुछ सेकंड में शेर ने उसका पूरा हाथ ही चबा डाला. वीडियो में ये एक ऐसा दृश्य है जो किसी को भी हिलाकर रख देगा.


देखिए हमलावर शेर का वीडियो






वीडियो इंस्टाग्राम पर bilal.ahm4d हैंडल से साझा किया गया है, जो चौबीस घंटे में हजारों बार देखा जा चुका है. वीडियो पर सैकड़ों लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.


ये भी पढ़ें- Viral Video: शिकारी पक्षी ने कर दिया मुर्गी के बच्चों पर हमला, मगर फिर खुद ही नहीं बच पाया