Video: शिकार कर रही थी शेरनी, जानवर ने सींग मारा तो उछलकर भाग गई
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक शेरनी शिकार करते नजर आ रही है. इसी दौरान जानवर खुद को बचाने के लिए अपने सींग से शेरनी पर पलटवार करता है.
![Video: शिकार कर रही थी शेरनी, जानवर ने सींग मारा तो उछलकर भाग गई Wild Animal hit horn the lioness who was hunting ran away in Shocking Viral Video Video: शिकार कर रही थी शेरनी, जानवर ने सींग मारा तो उछलकर भाग गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/21/1f5e769a3b47219866805cb8ae0419db1663746302481212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lioness Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन वाइल्ड लाइफ एनिमल्स (Wild Life Animals) के वीडियो तेजी से ट्रेंड करते देखे जाते हैं. शहरों में रहने वाले लोगों को जंगल के अंदर घट रही घटनाओं को जानने की उत्सुकता इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है. ज्यादातर यूजर्स को शिकार कर रहे खूंखार जानवरों के वीडियो काफी पसंद आते हैं. हाल ही में शिकार कर रही एक शेरनी का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें दिखाई दे रही शेरनी को तालाब किनारे पानी पी रहे जानवर का शिकार करने की कोशिश करते देखा जा रहा है. इस दौरान शेरनी उतावली होकर कुछ ज्यादा ही जल्दी दिखा देती है और अपने शिकार की ताकत को आंके बिना उस पर हमला कर देती है.
View this post on Instagram
गलती की मिली सजा
फिलहाल शेरनी को इस गलती की उसे अच्छी खासी सजा भी मिल जाती है. वायरल हो रही क्लिप में देखा जा रहा है कि जैसे ही शेरनी अपने शिकार को पीछे से दबोचती है, तो वह जानवर खुद को बचाने के लिए सिर पर मौजूद भारी भरकम और नुकीली सींग शेरनी को चुभो देता है. इससे शेरनी को तेज दर्द होता है और वह अपने शिकार को छोड़ देती है.
शिकार से डरकर भागी शेरनी
शिकार को छोड़ने के बाद शेरनी नहीं रुकती और उससे डरकर वहां से दूर भाग जाती है. फिलहाल शिकार को छोड़ उससे बचती दिख रही शेरनी हर किसी को हैरत में डाल रही है. यूजर्स इस बात से काफी हैरान हो रहे हैं कि जो शेरनी अपनी एक दहाड़ से जानवरों को भागने पर मजबूर कर सकती थी. वह एक आम जानवर की सींग से डर कर उससे भाग रही है.
वायरल हो रहा वीडियो
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा लाइक्स और 4.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख हैरान हो रहे यूजर्स लगातार अपने हैरानी भरे रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि शेरनी (Lioness) ने पीछे हटकर अपनी जान बचाने का सही फैसला लिया.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: आपने नहीं देखी होगी आजतक ऐसी मछली, दो मुंह और 4 आंख देख हर कोई हैरान
हमसफर क्या चीज़ है ये बुढ़ापे में समझ आएगा.. इस छोटे से Video में छिपी है बड़ी सीख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)