Viral Video: शिकारी पक्षी ने कर दिया मुर्गी के बच्चों पर हमला, मगर फिर खुद ही नहीं बच पाया
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिकारी पक्षी ने मुर्गी के चूजों को आसान शिकार समझकर हमला कर दिया. मगर उसकी यही गलती बहुत बड़ी मुसीबत साबित हुई.
![Viral Video: शिकारी पक्षी ने कर दिया मुर्गी के बच्चों पर हमला, मगर फिर खुद ही नहीं बच पाया Wild Animal Video Dangerous bird attacked chickens but then could not survive itself Watch This Viral Video Viral Video: शिकारी पक्षी ने कर दिया मुर्गी के बच्चों पर हमला, मगर फिर खुद ही नहीं बच पाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/81bd5555b42cafb431094ed61fa491b91672510542200604_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wild Animal Attack Video: दुनिया में एक मां ही होती है जो अपने बच्चों की खातिर कुछ भी कर गुजरती है. वो अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ी से बड़ी मुसीबत से टकरा जाती है. मां फिर चाहे किसी इंसान की हो या फिर किसी जानवर की, वो किसी भी मुसीबत से अपने लाल को सुरक्षित निकाल लाती है. सोशल मीडिया की दुनिया में अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो एक मुर्गी और उसके बच्चों से जुड़ा है, जिसपर एक शिकारी पक्षी हमला करने की गलती कर गया.
शिकारी पक्षी ने कर दिया हमला
वायरल हो रहे कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि मुर्गी अपने चूजों के साथ खुले मैदान में दाना चुग रही है. साथ में दूसरी मुर्गियां भी नजर आ रही हैं. वीडियो में मुर्गी और चूजों को दाना चुगते हुए देखना बहुत अच्छा भी लगता है कि मगर तभी आसमान में उड़ रहे शिकारी पक्षी की उनपर नजर पड़ गई. पक्षी ने चूजों को आसान शिकारी समझते हुए हमले का प्लान बनाया और अगले ही पल एक चूजों को पंजों में दबोचने के लिए जमीन पर उतर आया. मगर यही उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई और उसकी जान ही चली गई.
देख सकते हैं कि चूजे पर हमला करते ही पास खड़ी मुर्गी ने गोली की रफ्तार से शिकारी पक्षी पर हमला कर दिया. पक्षी कुछ समझ पाता इससे पहले ही दूसरी मुर्गी भी वहां पहुंच गई. फिर दोनों ने अपने पंजों से चोंच से पक्षी पर तब तक हमला करते हैं जब तक वो निढाल नहीं हो गया. इसमें पक्षी खुद को बचाने की खूब कोशिश करता है मगर काल बन चुकी मुर्गी उसे नहीं छोड़ती. आखिर में शिकारी पक्षी की जान ही चली गई.
देखिए हमला करते हुए शिकारी पक्षी का वीडियो
View this post on Instagram
हैरान करने वाला ये वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में देखा जा चुका है. वीडियो नेटिजन को भी खासा पसंद आया है और इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि इसे इंस्टाग्राम पर beautiful_post_4u नाम के पेज से साझा किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)