Viral Video Today: मगरमच्छ को दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक माना जाता है. ये एक ऐसा शिकारी है जो अपने शिकार को एक बार दबोच ले तो उसका बचना बहुत मुश्किल होता है. अगर शिकार पानी में आ जाए तो मुश्किल से भी ज्यादा मुश्किल है कि वो बचकर निकल पाए. मगर हैरानी की बात है कि पानी में शिकार पर और भी ज्यादा हावी होने वाला मगरमच्छ वहीं शिकार हो गया. शिकार का खुद शिकार बन चुके मगरमच्छ का वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
खुद शिकार हो गया मगरमच्छ
सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है. खतरनाक शिकारी चीता पानी पीने के लिए तालाब किनारे पहुंचा. वो पानी ही रहा था कि घात लगाकर पानी में छिपे मगरमच्छ ने उसपर हमला कर दिया. मानो पानी के अंदर वो चीते को आसानी से काबू कर लेगा. मगर आकार में छोटा नजर आ रहा चीता उससे कहीं ज्यादा ताकतवर निकला. वो पानी में ही मगरमच्छ पर भारी पड़ गया. हैरानी की बात है कि चीता विशाल मगरमच्छ को अपने जबड़े में दबोच कर पानी से बाहर खींच लाया.
देख सकते हैं कि मगरमच्छ का शिकार करने के बाद चीता उसे मुंह में दबोचकर जंगल की तरफ चल दिया. वीडियो में ये एक ऐसा दृश्य है जो किसी को भी चौंकाने के लिए काफी है. इधर मगरमच्छ को कुछ दूर खींचने के बाद चीता एक बार फिर पीछे मुड़कर देखता है. यहां उसका रिएक्शन सबसे ज्यादा देखने लायक होता है. मानो बताना चाहता हो कि मगरमच्छ भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
देखिए शिकारी चीते का वीडियो
मगरमच्छ का शिकार करने वाले चीते का वीडियो इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा है. ये कुछ ही देर में हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. वीडियो beautiful_new_pix नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है.
यह भी पढ़ें-
Viral Video: ऐसा साइक्लिस्ट नहीं देखा होगा कभी, हैंडल उठाकर सिर पर ही रख लिया, चौंका देगा वीडियो