Watch: जंगली भालू ने गाड़ी में बैठे शख्स को दिया High Five, वीडियो देख इंटरनेट की जनता हुई हैरान
Bear Viral Video: सोशल मीडिया पर एक जंगली भालू का हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भालू गाड़ी में बैठे एक शख्स को हाय फाइव देता दिख रहा है. आप भी देखिए ये वीडियो.
Bear High Five Video: इंटरनेट पर रोजाना हजारों वीडियो देखने को मिलते हैं. इनमें जानवरों (Animal Videos) के भी कई वीडियोज़ नज़र आ जाते हैं. जानवरों के कुछ वीडियो तो इतने मजेदार (Funny) होते हैं, जिन्हें एक बार देखकर मन ही नहीं भरता है. ऐसे वीडियोज़ को बार-बार देखने का मन करता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर जंगली भालू (Wild Bear) का एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है. वीडियो में जो कुछ हो रहा है उसे देख इंटरनेट की जनता ताज्जुब में है. नेटिजन्स के मन में ये सवाल आ रहा है कि आखिर जंगली भालू भी इंसानों के साथ दोस्ती कर सकता है और उसका व्यवहार इंसान के साथ इतना प्यारा कैसे है?
View this post on Instagram
चलिए अब आपको इस अनोखे वीडियो की दिलचस्प कहानी के बारे में बताते हैं. सोशल मीडिया पर एक जंगली भालू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सड़क पर तीन भालू घूम रहे हैं. वहीं सड़क पर कुछ कारें भी खड़ी हुई हैं.
भालू ने शख्स को दिया हाय फाइव
जब कार के पास से एक भालू गुजरता है तो कार में सवार शख्स खिड़की से बाहर हाथ निकालकर उससे हाथ मिलाने की कोशिश करता है, हाथ देखकर भालू भी कार के पास पहुंच जाता है और अपने दो पैरों पर खड़ा हो जाता है. इसके बाद जैसे ही कार में सवार शख्स दोबारा हाथ बाहर निकालता है, तो भालू भी उसे हाय फाइव यानी ताली दे देता है. हालांकि, इसके बाद भालू थोड़ा कंफ्यूज होता है और फिर नीचे बैठकर आगे बढ़ जाता है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर pubity नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इंटरनेट पर यह वीडियो देखकर लोगों को ताज्जुब हो रहा है. दरअसल, जंगली भालू काफी खतरनाक हो सकते हैं, लेकिन उनका इस प्रकार का फ्रेंडली व्यवहार लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को नेटिजंस खूब पसंद कर रहे हैं. कुछ ही घंटों में इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और लाइक भी किया है. 15 जून को पोस्ट किए गए वीडियो को अभी तक 2.5 मिलियन लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई है. एक यूज़र ने लिखा है कि, 'मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है.' तो वहीं एक यूजर ने लिखा है कि, 'यह अच्छा था लेकिन ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.'
ये भी पढ़ें- World Record: दो बच्चों की मां ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, लेह से मनाली साइकिल चलाकर पहुंचने वाली पहली महिला बनीं
ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने स्टॉकहोम में बुजुर्ग फैन के छुए पैर, विनम्रता से जीता लाखों का दिल