Funny Video: खंबे से अपनी पीठ खुजलाते भालू को देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी, वीडियो देखिए
Viral Video: ऑनलाइन एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भालू पोल पर अपनी पीठ खुजलाता दिख रहा है. ये वीडियो लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है.
Trending Bear Funny Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसे वीडियो होते हैं जो लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं. ऐसे वीडियो को देखकर लोगों की दिन भर की थकान भी छू मंतर हो जाती है. ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो एक भालू का वायरल (Bear Viral Video) हो रहा है जिसमें उसे एक पोल से अपनी पीठ को खुजलाते देखा गया है.
जंगली जानवरों (Wild Animal) की दिन भर की गतिविधियों को दिखाते कई वीडियो कभी-कभी बड़े मजेदार (Funny Video) होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो में खुजली से परेशान भालू को अपनी पीठ को पोल से रगड़ते (Bear Scratches Its Back On A Pole) हुए दिखाया गया है. ये सब देखने में काफी मजेदार लगता है. खंबे से अपनी पीठ खुजलाते भालू को देख आपकी हंसी भी नहीं रुकेगी.
वीडियो देखिए
Good scratch.. 😅🎶 pic.twitter.com/9CQ3mX3tP2
— Buitengebieden (@buitengebieden) September 7, 2022
ट्विटर पर इस वीडियो (Twitter Video) को "buitengebieden" पर शेयर किया गया है जो अक्सर जानवरों के मजेदार वीडियो शेयर करता रहता है. इंस्टाग्राम पर इस पेज के 1.8 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. वीडियो को पोस्ट करते समय कैप्शन में लिखा गया है कि, "Good Scratch"
वायरल हुआ मजेदार वीडियो
भालू के इस मजेदार वीडियो (Bear Funny Video) को 3.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 1.4 लाख से अधिक लाइक्स भी इस वीडियो को अब तक मिल चुके हैं. भालू की एक्टिविटी ने यूजर्स का भरपूर मनोरंजन किया है जिसकी वजह से वीडियो तेज़ी से वायरल (Viral Video) हुआ है.
ये भी पढ़ें:
बंदर के स्वैग को देखकर लोगों को हुई हैरानी, बोले- लाइफ हो तो ऐसी! देखिए Video
Video: बाथरूम में घुसा 12 फुट लंबा अजगर, बिल्लियों ने गौर से देखा पूरा नजारा