Animal Fight Video Viral: जंगल में जानवरों को अपना पेट भरने के लिए अन्य जानवरों को अपना शिकार बनाना पड़ता है. शिकार करने के जंगल के इस नियम से इंसान भी छेड़छाड़ नहीं कर सकता. क्योंकि जंगल का यही कानून है. जंगल में हर दिन किसी न किसी जानवर की बलि चढ़ती है और उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. जो जानवर ताकतवर होता है, वह मिनटों में किसी भी प्राणी को अपने जबड़ों में कसकर अपना निवाला बना लेता है. जबकि जो जानवर कमजोर होते हैं, उनके पास अपनी जान बचाने के लिए हाथ-पैर मारने के अलावा और कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होता.
इन दिनों सोशल मीडिया पर जंगल का एक ऐसा ही खूंखार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक जंगली कुत्ता एक हिरण को अपना निवाला बनाने की जद्दोजहद करता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जंगली कुत्ता हाथ धोकर हिरण के पीछे पड़ गया है. कभी वो हिरण को दौड़ाता तो कभी हिरण उसे दौड़ाता. कभी बाजी हिरण के हाथ में जाती दिखती तो कभी जंगली कुत्ते के हाथ में. हिरण खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था तो कुत्ता उसको अपना निवाला बनाने की फिराक में था.
हिरण ने कुत्ते को सिखाया सबक
वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगली कुत्ते ने पहले तो हिरण की पूछ पर हमला किया और उसे अपने दांतों में दबाए रखा. हालांकि हिरण ने हार नहीं मानी और वह लगातार अपने आप को छुड़ाने की कोशिश करता रहा. जब पूछ पकड़ने से बात नहीं बनी तो कुत्ते ने उसकी गर्दन दबोच ली. इसके बाद भी हिरण ने हार नहीं मानी. कुत्ते को सबक सिखाने के लिए और अपनी गर्दन को उसके चंगुल से छुड़ाने के लिए हिरण ने एक तरकीब सोची. उसने खुद को पहले पानी में उतारा, फिर कुत्ते को पानी में अपने साथ ही घसीटता ले गया. जब कुत्ता बीच तालाब में डूबने लगा, तब उसने हिरण की गर्दन छोड़ दी और पानी से निकलकर बाहर आ गया.
बच गई जान
वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि कुत्ता पानी से निकलकर हिरण को दौड़कर पकड़ने की कोशिश करता है. हालांकि हिरण उसकी पकड़ से बहुत दूर जा चुका होता है. हिरण तालाब के उस पार होता है तो कुत्ता इस पार होता है. बस इसी वजह से उसकी जान बच जाती है.
ये भी पढें: 16000 करोड़ में बना ये शानदार होटल, मगर फिर भी 25 सालों से है बंद, आजतक नहीं आया एक भी गेस्ट