Video: खुजली मिटाने के लिए हाथी ने बनाया कार को सहारा, पीठ रगड़ कर किया बुरा हाल
Trending Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक हाथी को अपनी खुजली मिटाने के लिए कार का इस्तेमाल करते देखा जा रहा है. जिससे कार का बुरा हाल हो जाता है.
![Video: खुजली मिटाने के लिए हाथी ने बनाया कार को सहारा, पीठ रगड़ कर किया बुरा हाल Wild elephant climbed on bonnet and rubbed its back and wiped its itch from car in Viral Video Video: खुजली मिटाने के लिए हाथी ने बनाया कार को सहारा, पीठ रगड़ कर किया बुरा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/c2d077b46bc4fde971600c7bb73106931662632290362212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स को वाइल्ड लाइफ (Wild Life) से जुड़े वीडियो देखना इन दिनों काफी पसंद आ रहा है. यही कारण है कि वायरल (Viral Video) हो रहे ज्यादातर वीडियो वाइल्ड लाइफ से जुड़े होते हैं. हाल ही के दिनों में यूजर्स वाइल्ड लाइफ एनिमल (Wild Life Animal) के लाइफस्टाइल को जानने को बड़े उत्सुक नजर आए हैं. ऐसे में जंगली जानवरों की दिनचर्या से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं.
हमने सोशल मीडिया पर शेर से लेकर बाघ और चीते के शिकार से जुड़े वीडियो, तो वहीं जान बचा कर भाग रहे जंगली जानवरों को काफी बार देखा है. वहीं जंगलों के बीच अपनी प्यास बुझा रहे जानवरों को भी शिकारी जानवरों का शिकार बनते देखा है, लेकिन क्या कभी किसी हाथी को अपनी खुजली मिटाते देखा है.
View this post on Instagram
हाथी के आगे कार बेहाल
जी हां, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं हाथी की खुजली मिटाने का एक वीडियो, जो इन दिनों वायरल है. खुजली किसी को भी परेशान कर देती है. ऐसे में जब यह खुजली किसी भीमकाय शरीर वाले हाथी को होती है तो वह क्या करता है.
कार से मिटाई खुजली
वायरल हो रहे वीडियो में एक जंगली हाथी को अचानक जंगल से निकल कर सड़क पर आते देखा जा रहा है. इसी दौरान वह सामने से आ रही एक कार को देख लेता है. वहीं कार सवार भी अपनी कार को हाथी को देख रोक लेता है. इसके बाद हाथी धीरे-धीरे कार के ऊपर चढ़ उससे अपनी खुजली मिटाता नजर आता है.
कार का किया बुरा हाल
हाथी (Elephant) के सामने एक बड़ी सी कार (Car) मात्र खिलौने से ज्यादा कुछ नहीं लगती है. इस दौरान हाथी अपनी खुजली को मिटाने के चक्कर में कार का कचूमर निकाल देता है. वहीं वीडियो में हाथी को कार के ऊपर चढ़ते भी देखा जा रहा है. अंत में हाथी कार से थोड़ा पीछे होता है तो कार सवार तेजी से अपनी कार को पीछे कर लेता है, ऐसा होते ही जंगली हाथी जंगल में भाग जाता है.
इसे भी पढ़ें-
बिल्ली ने पहली बार देखा गुब्बारा, Video में देखिए उसका अजीबोगरीब रिएक्शन
Viral: जापानी आदमी को "कुछ नहीं करने" के लिए मिलते हैं हजारों रुपये, जानिए क्या है पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)