Shocking Video: असम (Assam) के ज्यादातर इलाकों में आए दिन गेंडे (Hippopotamus) और हाथियों (Elephant) के हमले की खबर सामने आते रहती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकी लगातार बढ़ रहे इंसाने इलाके और बस्तियां अब जंगलों के मुहाने तक पहुंच गई हैं. ऐसे में जंगलों के अंदर रहने वाले जीवों का आमना सामना इंसानों से लगातार होता दिख रहा है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक गुस्सैल जंगली हाथी (Wild Elephant) को जंगल से निकलकर आस-पास के इलाके में आकर भटकते देखा गया.


आमतौर पर पालतू बनाए गए हाथी भी किसी भी आम इंसान के लिए घातक साबित हो सकते हैं. ऐसे में जंगली हाथी के गुस्सा होने पर उसे काबू कर पाना काफी मुश्किल भरा हो सकता है. फिलहाल असम के तेजपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक जंगली हाथी का कहर बरपाते देखा जा रहा है. 






हाथी ने बाइक को मारी लात


वीडियो में जंगली हाथी को रात के समय शहर के बीच गलियों से निकलकर जाते देखा जा रहा है. इस दौरान वह अपने रास्ते में खड़ी एक बाइक को खतरा समझ उसे अपने पिछले पैर से लात मारकर गिराते और फिर एक बार उस पर हमला करते दिख रहा है.


काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से आया गुस्सैल जंगली हाथी


फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) से एक जंगली हाथी (Wild Elephant) दक्षिणी तट से ब्रह्मपुत्र को पार कर तेजपुर (Tezpur) में प्रवेश कर गया है. जिसमे गुस्से में कई वाहनों और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था. बताया जा रहा है कि शुरुआत में यह हाथी खाने की तलाश में चनमारी इलाके के एक घर में घुस गया था.


इसे भी पढ़ेंः
Bareilly में ऑटोरिक्शा के ऊपर बैठकर जाते स्कूली बच्चों का Video वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन


Team India ने Pakistan को हराया तो स्टेडियम में फैंस ने एक साथ गाया Chak De India, देखिए ये शानदार वीडियो