Viral Video: सफारी जीप के पीछे पड़ गया जंगली हाथी, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो देखिए
Viral Jungle Video: वायरल वीडियो में एक हाथी, सफारी जीप पर हमला करने की फिराक में दिख रहा है और काफी देर तक उसका पीछा भी करता है. वीडियो में देखिए आगे क्या होता है.
Trending Elephant Video: वन्यजीव प्रेमियों को अक्सर जंगल सफारी (Jungle Safari) का मजा लेते देखा जाता है. जंगल सफारी के जरिए प्रकृति के करीब तो जाया ही जाता है साथ ही जंगली जानवरों को भी ये बेहद नजदीक से देखने का अवसर देती है. हालांकि, कभी-कभी रोमांचकारी अनुभव लेने के चक्कर में भयानक हादसों से भी दो-चार होना पड़ जाता है जैसा कि इस वीडियो में हुआ.
ट्विटर पर इस वीडियो को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी सुप्रिया साहू ने शेयर किया है जिसमें एक हाथी को गुस्से में सफारी जीप की ओर भागते देखा जा सकता है. बड़े-बड़े दांत वाले जंगली हाथी को अपनी ओर इस तरह बढ़ता देख, सफारी में बैठे लोगों की हालत खस्ता हो जाती है और वो अपनी जीप को बैक गियर पर डाले रहते हैं. ये वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा.
वीडियो देखिए:
I am told this is in Kabini ! Hats off to the driver 🫡 deft handling of the situation with a cool mind is commendable. Source- shared by a friend pic.twitter.com/rfCQbIjK1T
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) September 8, 2022
क्या हुआ आखिरकार
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जीप का ड्राइवर तुरंत कार को उलट देता है. काफी देर तक जीप का पीछा करने के बाद हाथी हार मान लेता है और जंगल में चला जाता है. हाथी के वापस जाते ही पर्यटकों को राहत की सांस लेते देखा जा सकता है.
पोस्ट में क्या लिखा है अधिकारी ने
इस खौफनाक वीडियो को पोस्ट करते समाय आईएएस अधिकारी ने लिखा है कि, “मुझे बताया गया है कि यह काबिनी में है! शांत दिमाग से स्थिति को संभालने वाले ड्राइवर को सलाम काबिले तारीफ है. स्रोत- एक दोस्त द्वारा साझा किया गया.”
वायरल हुआ वीडियो
32 सेकंड के इस वीडियो को ट्विटर पर करीब तीन लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. जबकि 1500 रीट्वीट और 200 के करीब टिप्पणियों के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो गया है. वीडियो देखकर नेटिज़न्स भी डर गए वहीं कुछ नेटीजेंस ने सफारी जीप (Safari Jeep) के ड्राइवर के त्वरित निर्णय और एक्शन की तारीफ भी की है.
ये भी पढ़ें:
बंदर के स्वैग को देखकर लोगों को हुई हैरानी, बोले- लाइफ हो तो ऐसी! देखिए Video
Funny Video: बंदर ने निकाली टाइगर की हेकड़ी, पूंछ और कान खींच-खींचकर जीना कर दिया दूभर