Watch: पलक झपकते ही भेड़ ने गटक ली कोल्ड ड्रिंक की पूरी बोतल, देखिए Viral Video
Sheep Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक जंगली भेड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भेड़ पलक झपकते ही कोल्ड ड्रिंक की पूरी बोतल गटक जाती है.
![Watch: पलक झपकते ही भेड़ ने गटक ली कोल्ड ड्रिंक की पूरी बोतल, देखिए Viral Video Wild Sheep drinking cold drink video viral on social media Watch: पलक झपकते ही भेड़ ने गटक ली कोल्ड ड्रिंक की पूरी बोतल, देखिए Viral Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/05/e27594f8575b8e32a351faf388740a38_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sheep Drinking Cold drink: इंटरनेट पर कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता. किसी भी वीडियो को वायरल होने में बिल्कुल समय नहीं लगता. वीडियो थोड़ा सा अनोखा हो तो मानो सोने पर सुहागा. इन वीडियोज़ में सबसे ज्यादा वायरल जानवरों (Animal Videos)की हरकतें होती हैं. सोशल मीडिया पर जानवरों के अनोखे वीडियो तेजी से वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media)पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक जंगली भेड़ की हरकत देख हर कोई हैरान है. ये भेड़ भी इंसानों की तरह ही खाने-पीने की शौकीन लगती है. अब वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लगता है. चलिए अब आपको वीडियो के बारे में बताते हैं.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम (Instagram) पर तेजी से वायरल हो रही जंगली भेड़ की ये वीडियो आपको हैरान कर देगी. दरअसल, कैमरे के पीछे से एक शख्स भेड़ को कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) ऑफर करता है. कोल्ड ड्रिंक को देख मानो भेड़ के मुंह में पानी आ जाता है. भेड़ तुरंत कोल्ड ड्रिंक की बोतल को मुंह से लगाती है और पलक झपकते ही पूरी बोतल खत्म कर देती है.
ये देखकर हर कोई हैरान है कि भेड़ को कोल्ड ड्रिंक से इतना प्यार है. इंसानों की तरह ही भेड़ भी कोल्ड ड्रिंक पीने की शौकीन है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर hersey.dahil16 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अभी तक 8 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है. भेड़ की इस हरकत को देख लोग वीडियो पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
कुछ लोगों को रास नहीं आया ये वीडियो
इंस्टाग्राम पर बहुत से यूजर ऐसे भी हैं जिन्हें ये वीडियो रास नहीं आया. काफी यूजर्स ने कहा कि जानवरों को कोल्ड ड्रिंक जैसी चीज देना सही नहीं है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लीखा, 'जानवरों को कोल्ड ड्रिंक पिलाना बेहद बुरी हरकत है.'
ये भी पढ़ें- Viral Video: चलते फिरते हो गई आस्तीन की चोरी, वीडियो देख लोगों ने पकड़ा पेट
ये भी पढ़ें- Watch: दादी बनी नागिन, नाती संग नागिन नाच कर इंटरनेट की दुनिया को हिलाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)