(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'थ्री इडियट' जैसे साइंस के फॉर्मूले से बचाई लोगों की जान, मुंबई के 'रैंचो' ने ऐसे किया कमाल
बिजली के टूटे हुए तार से एक बड़ा हादसा होते होते रह गया. दोनों भाई-बहनों को उनकी समझदारी और लोगों की जान बचाने के लिए जिला कलेक्टर गोविंद बोडके और पुलिस अधिकारियों ने सम्मानित किया है.
Trending News: महाराष्ट्र के पालघर में दो बच्चों ने समझदारी का परिचय देकर दो लोगों की जान बचाई जिसे लेकर हर कोई बच्चों की तारीफ कर रहा है. जहां स्कूल में पढ़ने वाले भाई बहनों ने एक 10 साल के बच्चे और डिलीवरी एजेंट की जान बचाई. बच्चों के साहस और दिमाग को देखकर आपको थ्री इडियट फिल्म की याद आ जाएगी. जहां बिजली के टूटे हुए तार से एक बड़ा हादसा होते होते रह गया. दोनों भाई-बहनों को उनकी समझदारी और लोगों की जान बचाने के लिए जिला कलेक्टर गोविंद बोडके और पुलिस अधिकारियों ने सम्मानित किया है.
होमवर्क कर रहे थे, तभी लगी खतरे की भनक
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक 12 साल के स्मित भंडारे और नौ साल की संस्कृति का परिवार पालघर की रूषभ अपार्टमेंट सोसायटी में रहते हैं. परिवार 25 अगस्त को दोपहर के खाने की तैयारी कर रहा था, उसी वक्त स्मित अपना होमवर्क कर रहा था और उसकी बहन संस्कृति घर में खेल रही थी, मां कल्पना रसोई में थी और पिता दर्शन जो कि साइंस के टीचर हैं वो फ्रेश हो रहे थे. इसी दौरान घर में मौजूद भाई बहनों ने तेज आवाज सुनी तो वह अपार्टमेंट में मौजूद अपने घर की बालकनी में पहुंचे. जहां उन्हें घटना का पता चला.
यह भी पढ़ें: नई बाइक लेने पर शख्स ने टायर से ही कटवाया केक, वीडियो देखकर लोग बोले- अब मुंह भी मीठा करवा ही दो
10 साल के बच्चे के साथ बचाई डिलीवरी एजेंट की जान
दोनों भाई बहन जैसे ही बालकनी में भागकर गए उन्होंने देखा कि हवा के तेज बहाव से खंभे से एक हाई वोल्टेज तार टूटकर जमीन पर गिर पड़ा था. बच्चों ने जैसे ही तार को गेट पर गिरा देखा तो उन्हें तुरंत इस बारे में लोगों के बताया जिस वजह से लोगों की जान बच गई. तार जब टूटा तो स्मित ने बिजली के टूटे तारों से खतरे वाले तारों को पहचान लिया जिसके बारे में उसने एक दिन पहले ही स्कूल में पढ़ा था. इस दौरान उसने बालकनी से लोगों को गेट से घुसने के लिए मना कर दिया और चिल्लाना शुरू कर दिया जिससे बाकी लोग भी सतर्क हो जाएं. उनकी बिल्डिंग में रहने वाला 10 साल का मोहम्मद अंसारी वसंत विहार में घुसने ही वाला था कि भाई बहनों ने उसे चिल्लाकर लोहे का गेट छूने से रोक दिया.
यह भी पढ़ें: सीनियर को सर बोलें और ऐसे कपड़े पहनकर आएं...कॉलेज की रूल लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
दोनों बच्चों ने बचाई डिलीवरी एजेंट की जान
यह सब घटनाक्रम वहां चल ही रहा था कि वहां अचानक एक डिलीवरी एजेंट आ पहुंचा जिसे टूटे हुए बिजली के तार के बारे में पता नहीं था, ऐसे में भाई बहनों ने चिल्लाकर उसे भी सतर्क किया और खतरे के बारे में बताया. प्रशासन की ओर से मदद आने तक दोनों बच्चे छाता लेकर सचेत करने निकल गए.
यह भी पढ़ें: समोसे के अंदर मिली मेंढक की टांग, गाजियाबाद की दुकान का वीडियो जमकर हो रहा वायरल