पलक झपकते ही बिल्ली ने मछली को बनाया शिकार, वीडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप
इन दिनों सोशल मीडिया पर शिकार कर रही एक बिल्ली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिल्ली को तालाब से एक मछली का शिकार करते देखा जा रहा है.
![पलक झपकते ही बिल्ली ने मछली को बनाया शिकार, वीडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप With agility cat preyed on fish swimming inside the pond पलक झपकते ही बिल्ली ने मछली को बनाया शिकार, वीडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/edcd2867dcbbce0b52fc0d246676d338_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर पालतू जानवरों के वीडियो को इन दिनों काफी सराहा जा रहा है. आए दिन सोशल मीडिया पर पालतू जानवरों के चौंका देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. जिसे देख हर किसी को हैरानी होती है. फिलहाल हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बिल्ली को तालाब किनारे मछली का शिकार करते देखा जा रहा है.
अमूमन बिल्लियां घरों के आस-पास रहती हैं और घरों के ईर्द-गिर्द पाए जाने वाले चूहे और छोटे-मोटे जानवरों का शिकार करते देखी जाती है. बिल्लियां अपने शिकारी नेचर के कारण हर किसी को दंग करते देखी जा सकती हैं. बिल्ली के शिकार करने का तरीका हर किसी को हैरत में डाल सकता है. हाल ही में सामने आए वीडियो में शिकार कर रही बिल्ली ने भी सभी के होश उड़ा दिए हैं.
View this post on Instagram
वायरल हो रही क्लिप में एक बिल्ली को तालाब किनारे घात लगाए बैठा हुआ देखा जा सकता है. इस दौरान बिल्ली अचानक ही तेजी से पानी में अपना पंजा मारती है और एक बड़ी सी मछली को अपना शिकार बना लेती है. शिकार के दौरान बिल्ली पूरी तरह से शांत नजर आती है और थोड़ी सी भी हलचल नहीं करती है, जिसके कारण मछली पानी की सतह तक पहुंच जाती है और आसान शिकार बन जाती है.
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों व्यूज के साथ ही हजारों की तादाद में लाइक्स मिल रहे हैं. बिल्ली के शिकार करने के हुनर को देख हर कोई हैरत में पड़ते देखा जा रहा है. वहीं ज्यादातर यूजर्स ने बिल्ली के किए गए एक्शन को बहुत ही तेज और स्मूथ बताया है.
इसे भी पढ़ेंः
बीच सड़क पर जंगली हाथी का उत्पात, बाल-बाल बचे बस में बैठे यात्री
गर्मी से निजात मिलने पर झूम उठा हाथी का बच्चा, मस्ती देख नहीं रुकेगी हंसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)