कलर पेंसिल की मदद से शख्स ने बना डाला 200 रुपए का नोट, दिखने में बिल्कुल असली जैसा
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक कलाकार का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कलर पेंसिल की मदद से दो सौ रुपए के नोट को बनाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स असली और नकली में फर्क नहीं कर पा रहे.
Artist Viral Video: दुनियाभर में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है. वहीं सोशल मीडिया के जरिए इन दिनों कई तरह के टैलेंटेड लोगों का हुनर आसानी से देखा जा सकता है. जिसके चलते आए दिन कुछ हैरतअंगेज लोग अपनी कला से सभी को हैरत में डालते देखे जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही शख्स सभी को अपनी कला का दीवाना बनाते नजर आ रहा है.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद वह तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो के सुर्खियां बटोरने का एकमात्र कारण उसमें दिख रहे कलाकार शख्स का टैलेंट है. वीडियो में शख्स को कलर पेंसिल की मदद से सफेद कागज पर दो सौ रुपए के एक नोट को उकेरते देखा जा रहा है. शख्स की कलाकारी इतनी लाजवाब है की असली ओर नकली नोट में फर्क कर पाना बेहद मुश्किल हो जा रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो में दिख रहे कलाकार का नाम जॉन मैथ्यू बताया जा रहा है. शख्स के इंस्टाग्राम बॉयो के अनुसार वह खुद को कलाकार बता रहा है. जिसके प्रोफाइल पर कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं. जिसमें उसकी कला का नमूना देख हर किसी को काफी हैरानी हो रही है. इन वीडियो में शख्स पेज पर दो सौ रुपए का नोट और चॉकलेट के साथ ही शैंपू प्रोडक्ट के पैकेट की तस्वीर बना रहा है.
View this post on Instagram
शख्स को उसकी कलाकारी में इतनी महारथ है की उसकी बनाई पेंटिंग्स और असली प्रोडक्ट में फर्क कर पाना बेहद मुश्लिक हो रहा है. फिलहाल जिस वीडियो में शख्स दो सौ रुपए का नोट बनाते नजर आया है. उसे खबर लिखे जाने तक 17 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं उनके कई अन्य वीडियो को भी लाखों व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स शख्स की कलाकारी की सराहना करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ेंः Video: शख्स ने दिखाए तीरंदाजी के कमाल के हुनर,