Artist Viral Video: दुनियाभर में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है. वहीं सोशल मीडिया के जरिए इन दिनों कई तरह के टैलेंटेड लोगों का हुनर आसानी से देखा जा सकता है. जिसके चलते आए दिन कुछ हैरतअंगेज लोग अपनी कला से सभी को हैरत में डालते देखे जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही शख्स सभी को अपनी कला का दीवाना बनाते नजर आ रहा है.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद वह तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो के सुर्खियां बटोरने का एकमात्र कारण उसमें दिख रहे कलाकार शख्स का टैलेंट है. वीडियो में शख्स को कलर पेंसिल की मदद से सफेद कागज पर दो सौ रुपए के एक नोट को उकेरते देखा जा रहा है. शख्स की कलाकारी इतनी लाजवाब है की असली ओर नकली नोट में फर्क कर पाना बेहद मुश्किल हो जा रहा है.
वीडियो में दिख रहे कलाकार का नाम जॉन मैथ्यू बताया जा रहा है. शख्स के इंस्टाग्राम बॉयो के अनुसार वह खुद को कलाकार बता रहा है. जिसके प्रोफाइल पर कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं. जिसमें उसकी कला का नमूना देख हर किसी को काफी हैरानी हो रही है. इन वीडियो में शख्स पेज पर दो सौ रुपए का नोट और चॉकलेट के साथ ही शैंपू प्रोडक्ट के पैकेट की तस्वीर बना रहा है.
शख्स को उसकी कलाकारी में इतनी महारथ है की उसकी बनाई पेंटिंग्स और असली प्रोडक्ट में फर्क कर पाना बेहद मुश्लिक हो रहा है. फिलहाल जिस वीडियो में शख्स दो सौ रुपए का नोट बनाते नजर आया है. उसे खबर लिखे जाने तक 17 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं उनके कई अन्य वीडियो को भी लाखों व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स शख्स की कलाकारी की सराहना करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: शख्स ने दिखाए तीरंदाजी के कमाल के हुनर,