Watch: देखते ही देखते कुछ ही देर में खड़ा कर दिया दो मंजिला घर, तकनीक से प्रभावित हुए यूजर
Trending News: इन दिनों लोगों के सपने का घर पाने में मॉडर्न टेक्नोलॉजी की मदद ली जा रही है. वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ही देर में दो मंजिला घर को असेंबल करते देखा जा रहा है.
Trending News: हर शख्स का एक ही सपना होता है उसका सुखी परिवार उसके बनाए घर में रहे. इसके लिए हर कोई जीवन भर कड़ी मेहनत कर अपनी जीवनभर की कमाई लगाकर एक घर खरीद पाता है या फिर उसे बनाता है. जिसे बनाने में काफी समय और पैसा पानी की तरह बहाना पड़ता है. फिलहाल अब इस समस्या का समाधान मिल गया है.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक आधुनिक युग में तेजी से बदल रही तकनीक ने सभी को हैरान कर दिया है. वीडियो में कुछ लोगों को मशीनों की मदद के कुछ ही देर में दो मंजिला घर को बनाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.
View this post on Instagram
आमतौर पर हर कोई अपने ईंटों से बना एक मजबूत घर चाहता है. वहीं वीडियो में कंक्रीट का बना काफी मजबूत घर कुछ ही देर में असेंबल होते देखा जा रहा है. वीडियो में कुछ लोगों को टीम को बड़े क्रेन की मदद से पहले के बने घर के पार्ट्स को एक जगह पर लाकर उसे असेंबल कर घर की शक्ल देते देखा जा रहा है. जिसे देख किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर टेक एक्सप्रेस नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक लाखों व्यूज मिलने के साथ ही हजारों की तादाद में लाइक्स मिल गए हैं. साथ ही कुछ लोगों ने अपने रिएक्शन देते हुए कहा है कि इस तकनीक से उनका अपने घर का सपना काफी जल्दी पूरा हो सकता है. वहीं एक यूजर का कहना है कि इंडोनेशिया में रोजाना भुकंप आने के कारण इस तरह से घर बनाना सही नहीं रहेगा.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: हिरण ने दी ट्रैफिक नियमों की सीख, इंसान भी कई बार कर देते हैं दरकिनार
Viral Video: गर्मी से निजात पाने के लिए डॉगी ने लगाया ऐसा दिमाग, वायरल हो गया वीडियो