Video: पहले मशीन से आग निकली और कुछ ही देर में हवा में उड़ने लगा शख्स... आप भी देखें ये वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को जेट पैक की मदद से हवा में उड़ते देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी की आंखे खुली की खुली रह गई हैं.
![Video: पहले मशीन से आग निकली और कुछ ही देर में हवा में उड़ने लगा शख्स... आप भी देखें ये वीडियो With the help of advanced technology man flew in air with help of a jetpack Video: पहले मशीन से आग निकली और कुछ ही देर में हवा में उड़ने लगा शख्स... आप भी देखें ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/6934829a6cbfc28964b1606ca11dd8ed1671984502388212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amazing Viral Video: दुनिया बड़ी ही तेजी से आधुनिकता की ओर बढ़ रही है, जिसमें सबसे बड़ा योगदान तकनीकी क्षेत्र में तेजी से विकास का है. आए दिन होने वाले एक्सपेरिमेंट और खोज दुनिया के लिए कुछ नया अनुभव लेकर आती है. ऐसे में हाल ही में सामने आई एक वीडियो ने लोगों को भविष्य की एक झलक दिखाई है. वीडियो में एक शख्स जेटपैक का इस्तेमाल करते देखा जा रहा है.
दरअसल दुनिया समय के साथ नई-नई खोज कर ट्रांसपोर्ट के नए-नए साधनों का इजात करती रही है. सड़क पर चलने वाले वाहनों से लेकर हवा में उड़ने वाले हवाई जहाज तकनीक की मदद से ही सफल हुए हैं. ऐसे में अब एक इंसान के हवा में उड़ने का सपना भी सच होते नजर आ रहा है. वायरल हो रही वीडियो में जेटपैक की मदद से शख्स हवा में उड़ान भरते नजर आया है.
The future is here #CES2023 pic.twitter.com/5DglTPwy3x
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) December 21, 2022
हवा में उड़ता दिखा शख्स
वायरल हो रही इस वीडियो को @TansuYegen नाम की ट्विटर प्रोफाइल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स को सड़क किनारे अपनी पीठ पर गैस के सिलेंडर जैसी संरचना को लिए देखा जा रहा है. जिसके काम शुरू करते ही शख्स हवा में कई फीट ऊपर तक उड़ने लगता है. इसकी मदद से शख्स खुद को हवा में संभालने के साथ ही लोगों के सामने हवा में उड़ते नजर आ रहा है.
वीडियो को मिले 5 मिलियन व्यूज
वीडियो को देख यूजर्स दंग रह गए हैं. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को 52 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. इस बीच कई यूजर्स इसे ही ट्रांसपोर्ट का भविष्य बताते रहे हैं. तो वहीं कई यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल इस वीडियो ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता पाई है.
यह भी पढ़ेंः Video: मछली ने पलभर में किया सांप और बिच्छू का काम तमाम,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)