Trending Video: किसी भी चीज के मजबूत जोड़ के लिए आप क्या करते हैं? जाहिर सी बात है किसी भी चीज को पकड़ के लिए इंसान का पहला कदम गांठ होती है. गांठ एक प्रकार का बंधन या फिर जोड़ है जो एक या एक से ज्यादा रस्सियों या किसी अन्य लचीली वस्तु को आपस में जोड़कर बनाए रखता है. जब आप किसी जीवित स्थिति से निपटना चाहते हो या फिर किसी ऊंचाई पर काम करना चाहते हों तो एक मजबूत गांठ आपका जीवन बचा सकती है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो आपको तरह तरह की गांठ बांधना सिखा रहा है जिसके चलते आप अपने जीवन में कलात्मक गतिविधियों से रूबरू हो सकते हैं.
इन गांठ से खींच सकते हैं भारी से भारी चीज
सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल एक वीडियो में करीब 7 प्रकार की मजबूत और अलग अलग गांठें लगाना सिखाया गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो के शुरुआत में नल के पाइप में गांठ लगाना बताया गया है इस तरीके से अगर आप गांठ लगाते हैं तो पाइप में कितना ही प्रेशर हो पाइप नहीं खुलेगा. बताते हैं कि रस्सी के दोनों मुहाने को पकड़कर इस तरह से मोड़ना है कि एक तीसरा हॉल रस्सी के जोड़ में पैदा हो, उसमें रस्सी पिरो कर खींचने से एक मजबूत जोड़ बनता है. इसके अलावा भारी भरकम बाल्टी और गमले को रस्सी की मदद से कैसे उठाया जाए ये इस वीडियो में बताया गया है. इसे कलाकार ने बकेट क्नॉट कहा है.
देखें वीडियो
ट्रेलर हिच क्नॉट से खींच सकते हैं भारी वाहन
ट्रेलर हिच क्नॉट एक प्रकार की गिठान है जिसके जरिए आप गाड़ी को खींच सकते हैं. यह गांठें आमतौर पर ट्रेलर टाइप ट्रक्स में बांधी जाती है, यह ट्रक मालवाहक के अलावा भारी वाहनों को भी खींचते हैं, इसलिए इनमें मजबूत गांठ लगाने की आवश्यकता है. इस गांठ में इस गांठ को लगाने के लिए वाहन के हुक में रस्सी को डालकर इस तरह से बांधा जाता है कि उसके तीन चार जोड़ बनकर एक दूसरे में उलझ जाते हैं. इससे यह एक मजबूत जोड़ पैदा करती है.
एडजस्टेबल क्नॉट
यह गांठ अक्सर भारी भरकम चीजों को खींचने के काम आती है. यह इतनी मजबूत होती है कि इसे बांधकर खींचने से एक भारी पेड़ को भी जड़ सहित उखाड़ा जा सकता है. इसी तरह से वीडियो में तरह तरह की गांठें लगाना सिखाया गया है.
यूजर्स बोले बड़े काम की है ये गांठें
the_brain_scoop नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को अब तक 59.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस तरह के अनोखे जुगाड़ पेज से कई बार शेयर किए गए हैं. ऐसे में यूजर्स इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई मुझे तो कोई सी भी समझ नहीं आई. एक और यूजर ने लिखा यह गांठें वाकई बड़े काम की है. यह प्राचीन कला है जो आजतक चली आ रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...नल पर गांठ बांधी तो नल भी खोलकर दिखाना था कि गांठ काम करती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: Video: भाभी ने किया ऐसा जोरदार डांस की टूटकर गिर गया पहाड़, बाल-बाल बची जान