Video: जिंदगी रोकती है पर आप रुकते नहीं! बिना हाथों वाला ये बच्चा आपको काफी कुछ सिखा देगा
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिव्यांग बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उसे दोनों हाथों से दिव्यांग होने के बाद भी किसी पर बोझ बनने के बजाए अपना काम खुद करते देखा जा रहा है.
![Video: जिंदगी रोकती है पर आप रुकते नहीं! बिना हाथों वाला ये बच्चा आपको काफी कुछ सिखा देगा Without hands Handicapped child broke bread with his mouth and ate food in emotional viral video Video: जिंदगी रोकती है पर आप रुकते नहीं! बिना हाथों वाला ये बच्चा आपको काफी कुछ सिखा देगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/65c7dfe108d199745701bb7d5980cee21662005241776212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Emotional Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल (Viral Video) होते देखा ही जाता है. ऐसे में यूजर्स को ज्यादातर इमोशनल (Emotional) और इंस्पिरेशनल कंटेट (Inspirational Content) काफी पसंद आते हैं. जहां इमोशनल वीडियो यूजर्स का दिल पिघला देते हैं. वहीं इंस्पिरेशनल कंटेट वीडियो यूजर्स में नया जोश और जुनून पैदा करते दिखाई देता हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें यूजर्स को इंस्पिरेशनल कंटेट के साथ ही इमोशनल अटैचमेंट दिखाई दे रही है. ऐसे में यह वीडियो यूजर्स के आंखों से आंसू निकालने के साथ ही उन्हें जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करते नजर आ रहा है.
जिंदगी का जिंदगी से वास्ता जिंदा रहे,
— उम्दा_पंक्तियां (@umda_panktiyan) August 31, 2022
हम रहें जब तक हमारा हौसला जिंदा रहे।
~ अशोक अंजुम pic.twitter.com/2mQtI2MO7E
नहीं बना किसी पर बोझ
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दिव्यांग बच्चे को स्कूल ड्रेस में देखा जा रहा है. जिसके दोनों हाथ नहीं होने के बाद भी वह किसी पर निर्भर नहीं होकर खुद से खाना खाते नजर आ रहा है. ऐसा करने के लिए वह अपने अपंग हाथों का इस्तेमाल करता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बच्चा सभी बच्चों के साथ लाइन में खड़े होकर प्रार्थना भी कर रहा है. जिस दौरान साफ दिखाई दे रहा है कि वह दोनों पैरों से भी दिव्यांग है.
दिव्यांग बच्चे ने किया प्रेरित
फिलहाल यह वायरल वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स को प्रेरणा देने के साथ ही खास संदेश भी दे रहा है कि, मुश्किलें कितनी भी बड़ी हो जाएं, हमें हारना नहीं चाहिए. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 8 लाख व्यूज मिल गए हैं. वहीं 50 हजार यूजर्स ने इसे लाइक किया है. इसके साथ ही कई यूजर्स दिव्यांग बच्चे (Handicapped Child) की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि 'जीवन में कुछ भी असंभव जैसा नहीं है.'
इसे भी पढ़ेंः
Air India: रोते बच्चे को फ्लाइट अटेंडेंट ने ऐसे कराया चुप, स्वीट वीडियो हो गया वायरल
Viral: ठूंस-ठूंसकर बस में भरे थे स्कूली बच्चे, अचानक सड़क पर गिर गया एक मासूम, देखिए Video
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)