Video: बच्चों को नहीं पेरेंट्स को परेशान करने के लिए देते हैं होमवर्क... स्कूल खुलने के बाद महिला का वीडियो हो रहा वायरल
1 जुलाई से देशभर के ज्यादातर स्कूल खुल चुके हैं. इससे पहले बच्चे अपने घर पर गर्मियों की छुट्टियों का आनंद ले रहे थे. इन सबमें एक महिला होमवर्क को लेकर टीचर्स पर अपना गुस्सा निकालती दिख रही है.
Trending Video: बच्चों की पढ़ाई को लेकर तो हर मां बाप स्ट्रिक्ट रहते हैं. खासकर छोटे बच्चों के होमवर्क पर पेरेंट्स बड़े खुश होते हैं. जितना ज्यादा होमवर्क बच्चों को मिलता है पेरेंट्स को लगता है कि स्कूल में पढ़ाई अच्छी हो रही है. सही भी है, भला बच्चों के होमवर्क से भला किसी पेरेंट्स को दिक्कत हो सकती है? लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो इसके ठीक उलट है, जिसके बारे पढ़कर पहले तो आपको भी अजीब लगेगा लेकिन पूरा मामला जान आप भी कहीं ना कहीं वीडियो का समर्थन करेंगे.
महिला का टीचर्स पर फूटा गुस्सा
1 जुलाई से देशभर के ज्यादातर स्कूल खुल चुके हैं. इससे पहले बच्चे अपने घर पर गर्मियों की छुट्टियों का आनंद ले रहे थे. ऐसे में गर्मियों की छुट्टियां बच्चों और पेरेंट्स के लिए राहत देने वाली होती है. लेकिन इन वेकेशन में मिलने वाला होमवर्क अक्सर बच्चों और पेरेंट्स को परेशान कर देता है. यही वायरल वीडियो में आप देखने वाले हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला अपने बच्चे के होमवर्क और असाइनमेंट के बारे में शिकायत करती दिखाई दे रही है. 33 सेकंड के इस वीडियो में महिला बच्चे के होमवर्क से खासी नाराज दिखाई दी. आइए आपको बताते हैं वीडियो के बारे में.
ऐसा होमवर्क दो जो बच्चे खुद कर सकें
महिला वीडियो में कहती दिख रही है कि शिक्षकों को पता है कि जो होमवर्क वो देते हैं बच्चे उसे कर नहीं पाते हैं फिर भी जानबूझ कर बच्चों को इस तरह के असाइनमेंट दिए जाते हैं. शिक्षक अच्छे से जानते हैं कि यह होमवर्क और प्रोजेक्ट बच्चे करते नहीं है इसके लिए पेरेंट्स को ही परेशान होना पड़ता है.जब बच्चे खेल रहे होते हैं, तब हम इन प्रोजेक्ट में घुसे पड़े रहते हैं. मैं शिक्षकों से आग्रह करती हूं कि वे बच्चों को ऐसा होमवर्क दें जिसे वे खुद कर पाएं, न कि माता पिता को इसमें शामिल करें.
देखें वीडियो
Education system is doing this to parents ❌ pic.twitter.com/0UthwtwHyN
— Eminent Woke (@WokePandemic) June 30, 2024
यूजर्स के रिएक्शन पढ़ने लायक
वीडियो के वायरल होने के बाद इस बात ने इंटरनेट पर तूल पकड़ा. वीडियो को अब तक 7 लाख 29 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 13 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस वीडियो को लेकर चर्चा कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि मां बाप में बच्चों की पढ़ाई के प्रति भावनात्मक ना होकर तर्क के साथ सोचना चाहिए. मां बाप पढ़ाई में बच्चों की मदद नहीं करेंगे तो कौन करेगा. एक यूजर ने लिखा कि मेरे साथ मेरे 6 चचेरे भाई बहन रहते हैं, लेकिन घर के बड़े उन्हें प्रोजेक्ट समझाने में मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें: Video: महिला इंजीनियर ने बनाई दुनिया की पहली AI ड्रेस! फीचर्स ऐसे की लगने लगेगा डर, देखें वीडियो