Viral Video: कहा जाता है कि बच्चों को मां कभी भूखा नहीं छोड़ती है. जब मैं भूखे होते हैं तो मां किसी तरह उन्हें खाना खिला ही देती है. मां के अंदर की ये ममता भगवान ने हर औरत के अंदर दी है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सड़क किनारे ठेला लगाने वाली महिला ने जो अपने ग्राहक के लिए किया, वह लोगों का दिल जीत रहा है. सोशल मीडिया पर इस महिला की अब खूब तारीफ हो रही है. 


दरअसल, महिला के पास जब एक ग्राहक पहुंचा और ज्यादा मात्रा में खाना मांगा, तो वो परेशान हो गई क्योंकि उसके पास खाना खत्म हो चुका था. ग्राहक महिला को दो हजार रुपये देते हुए बोलता है कि 2 हजार का खाना पैक कर दीजिए. इस पर महिला कहती है कि खाना खत्म हो गया है, लेकिन वह उसे भूखे नहीं जाने देगी. महिला इसके बाद खाना बनाने लगती है और कहती है कि वो इसी वजह से आटा बचाकर रखती है, जिससे कभी अगर ऊपर का आटा खत्म हो जाए तो वो दूसरा आटा इस्तेमाल कर लोगों के लिए खाना बना दे. 






 


इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत रहा वीडियो


सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @humanity__saviour पर शेयर किया गया है, जिसके अब तक 76 मिलियन लोग देख चुके हैं. कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन भी दिया है. एक यूजर ने लिखा, "ऐसे लोगों की हमेशा मदद करनी चाहिए." एक और यूजर ने लिखा, "आज भी ऐसे लोग हमारे पास मौजूद हैं." यह वीडियो अब लोगों का दिल जीत रहा है.


ये भी पढ़ें-


Viral Video: 'तमीज से बात कर लो...', दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच में घुसा शख्स, महिलाओं ने जमकर लताड़ा