Trending Video: भारतीय रेल में रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं. ऐसे में यात्रियों की भीड़ कई बार सफर में कलेश का कारण बनती है जहां आम लोगों को इससे काफी ज्यादा असुविधा होती है. आए दिन रेलवे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जहां सीटों को लेकर लोगों में मारा मारी चलती ही रहती है. अब जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जहां एक महिला सीट के लिए उस शख्स से उलझती दिख रही है जिसने पैसा देकर अपनी सीट बुक करवाई है.


रिजर्वेशन होने के बाद भी शख्स से उलझी महिला


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हो रहे वीडियो में एक महिला की एक शख्स के साथ तू तू मैं मैं सामने आई है, यह बहस बाजी किसी और बात के लिए नहीं बल्कि सीट के लिए चल रही है. वैसे भी दुनिया में जिधर नजर दौड़ाओ उधर कुर्सी की ही लड़ाई जारी है, बहरहाल, ये महिला शख्स से इसलिए लड़ रही है क्योंकि शख्स ने महिला की 84 साल की मां को बैठने के लिए अपनी रिजर्व सीट पर जगह नहीं दी. महिला अपना खाया पिया सब कुछ लगाकर चीख चीख कर कह रही है कि बैठा ले बुजुर्ग हैं बैठा ले, लेकिन शख्स के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.






हाथ बंधे हैं वरना बताती तुझे


अब आप महिला के तेवर देखिए, एक तो साहिबा जनरल टिकट के साथ रिजर्व कोच में घुस पड़ी, ऊपर से रिजर्व सीट वाले शख्स को बुरी तरह से हड़का कर उससे उसकी सीट हथियाने का प्रयास कर रही है. लेकिन शख्स भी मानों कसम खाकर आया था कि चाहे कुछ भी हो जाए आज अपनी सीट किसी को नहीं देनी है. महिला वीडियो में शख्स को धमकी देते हुए नजर आ रही है, महिला कह रही है कि बच्चों और बुजुर्ग का मेरे साथ होना मुझे कुछ करने से रोक रहा है, हाथ बंधे हैं वरना आज तुझे अच्छे से बताती. शख्स भी कह रहा है कि इतनी फिक्र है बुजुर्गों की तो रिजर्वेशन कराना था.


आगे बढ़ो मुझमें कोई इंसानियत नहीं है


वीडियो में महिला भी कसम खाकर आई है कि लूंगी तो इसी शख्स की सीट लूंगी वरना खड़ी रहूंगी. पीछे से लोग महिला पर चिल्ला रहे हैं कि आगे बढ़ों, आगे पूरा खाली है, हम दरवाजे पर खड़े हैं. लेकिन मजाल है महिला वहां से हिल जाए. महिला शख्स को कहती है कि इंसानियत के नाते बैठा ले, इस पर शख्स कहता है कि मुझमें इंसानियत नहीं है आप आगे जाइए.


वुमन कार्ड खेल रही है


वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 37 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह महिला वुमन कार्ड खेल रही है. एक और यूजर ने लिखा...इतना ही शौक है तो टिकट लेकर बैठो न बहन. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या ड्रामा है, एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी.


यह भी पढ़ें: कपल ने स्विगी से ऑर्डर कर लिया सगाई का पूरा खाना, कंपनी का रिएक्शन हो रहा वायरल