Woman And Dog Rescue Operation: युमा काउंटी, एरिज़ोना में सरकारी अधिकारियों ने 8 जून को एक महिला और उसके कुत्ते को नहर से रेस्क्यू किया. यह दोनों लगभग 18 घंटे तक नहर में फंसे रहे. यह जानकारी युमा काउंटी शेरिफ कार्यालय के आधिकारिक फेसबुक पेज द्वारा पोस्ट के माध्यम से दी गई.


मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब महिला अपने कुत्ते को बाहर लेकर घूमने गई थी. महिला इस बात से अनजान थी कि पास में एक नहर है. कुत्ता नहर के अंदर चला गया और फंस गया. महिला ने जब देखा कि कुत्ता नहर से बाहर नहीं निकल पा रहा, तो वो भी नहर के अंदर चली गई और वहीं  फंस गई.



ट्रेन कंडक्टर ने दी पुलिस को सूचना


लगभग 18 घंटे बाद एक ट्रेन कंडक्टर ने महिला को देखा और अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी. वेल्टन पुलिस विभाग और युमा काउंटी शेरिफ कार्यालय के अधिकारियों ने कुत्ते और महिला को नहर से रेस्क्यू करने का काम शुरू किया.


'महिला को चोटें आई हैं’'


मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि महिला को चोटें आई हैं, जिससे संकेत मिलता है कि उसने नहर से निकलने के लिए संघर्ष किया था. महिला के हाथ और पैर पर खरोंच के निशान थे.


युमा काउंटी शेरिफ कार्यालय ने रेस्क्यू में शामिल सभी लोगों को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने पोस्ट में कहा, “हम इस बचाव में सहायता करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिसमें ट्रेन कंडक्टर भी शामिल हैं, जिन्होंने महिला और कुत्ते को पानी में देखा और 911 पर कॉल किया.”


ये भी पढे़ं- Watch: अमेरिका के मोंटाना में आई भीषण बाढ़, सैकड़ों घर हुए जलमग्न


ये भी पढे़ं- California के Zoo में गोरिल्ला के सामने अचानक पहुंचा आवारा कुत्ता, देखिए फिर क्या हुआ…