Trending Nashik Toll Booth Video: नासिक के पिंपलगांव टोल बूथ पर महिला यात्री और महिला कर्मचारी के बीच हुई मारपीट हुई का वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो 14 सितंबर का बताया जा रहा है और जानकारी मिली है कि ये लड़ाई कथित तौर पर टोल प्लाजा पर टोल के भुगतान को लेकर हुई थी.
वीडियो में दोनों महिलाएं एक-दूसरे को धक्का मारते और बाल खींचते दिखाई दे रही हैं. मारपीट के दौरान ये दोनों महिलाएं एक दूसरे से गाली-गलौज भी करती दिखाई देती हैं. इन दोनों की लड़ाई काफी देर तक चलती रही जबकि वहां मौजूद अन्य कर्मचारी और लोग इन दोनों को शांत कराने की कोशिश करते वीडियो में दिखाई देते हैं जबकि कई लोग पूरे विवाद को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करते भी दिख रहे हैं.
वीडियो देखें:
वीडियो में दोनों महिलाओं को हाथापाई करते देखा जा सकता है. वीडियो में महिला के पति को भी दिखाया गया है जो सीआरपीएफ अधिकारी है जो अन्य महिला टोल बूथ कर्मचारी के साथ बहस कर रहा है. एक ट्विटर यूजर ने घटना का पूरा वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, 'एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है कि नासिक के पास पिंपलगांव टोल बूथ पर महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई."
घटना की जांच करने में जुटी पुलिस
वीडियो शेयर करते समय ट्विटर यूजर पुलिस को भी वीडियो में टैग करना नहीं भूला. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मारपीट के कारणों की जांच शुरू कर दी है और आगे कोई भी एक्शन लेने से पहले मामले की छानबीन करने की बात भी पुलिस ने कही है.
ये भी पढ़ें:
Viral Video: एम्बुलेंस नहीं मिली तो बुल्डोजर में पहुंचाया जख्मी को अस्पताल, वीडियो देखिए
Viral Video: रोंगटे खड़े कर देगा एक्सिडेंट का ये वीडियो, पंजाब में दो कारों पर पलटा लोडेड ट्रक