Trending Video: मेहंदी को शगुन और पवित्र माना जाता है. जब भी कोई त्यौहार होता है या फिर शादी ब्याह का मौका आता है तो मेहंदी को शुभ मानकर हाथों पर लगाया जाता है. पूजा पाठ में भी कई जगह मेहंदी का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन कैसा हो कि मेहंदी को तलाक के लिए इस्तेमाल किया जाए. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने मेहंदी लगवाकर बताया कि उसने तलाक क्यों लिया. इंटरनेट पर यूजर्स इसे लेकर तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं.
महिला ने मेंहदी लगाकर बताई तलाक की वजह
अमूमन जब लड़की शादी करती है तो उसे मेहंदी लगाई जाती है और उस मेहंदी में वह अपने होने वाले पति का नाम लिखती है, लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में सब कुछ उल्टा पुल्टा हो गया. यहां पर महिला मेहंदी शादी की खुशी में नहीं, बल्कि तलाक की खुशी में लगा रही है. जी हां, महिला ने मेहंदी लगा कर लोगों के सामने अपना दर्द रखा और बताया कि किस तरह से उसे ससुराल में परेशान किया गया. महिला ने अपनी शादी टूटने की पूरी दास्तान हाथों पर मेहंदी लगाकर बता दी. इसके बाद महिला को लोगों ने सांत्वना दी और दिलासा दिलाई कि सब कुछ ठीक होगा.
पति ने पराया समझा, प्रताड़ित किया गया!
मेहंदी की डिजाइन में महिला ने बताया कि उसे ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया. उसे नौकर की तरह समझा और पराया महसूस कराया. महिला ने मेहंदी में बताया कि उसका पति भी उसका साथ नहीं देता. महिला ने हाथों पर मेहंदी लगवाते हुए लिखा....बहू हूं नौकर नहीं. मुझे ससुराल वालों ने कभी सपोर्ट नहीं किया. इसके अलावा महिला ने लिखा...पराया घर अपना समझा, क्या गलती थी मेरी? इसके बाद तो मानों रिएक्शन की बाढ़ आ गई.
यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल
यूजर्स से मिली दिलासा
वीडियो को Urvashi Vora Sharma नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....बिल्कुल सही लिखा आपने. एक और यूजर ने लिखा....ससुराल वाले हम लोगों को अपना समझते ही नहीं है. एक और यूजर ने लिखा....आपने बिल्कुल सही किया, इन ससुराल वालों के साथ ऐसा ही करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल