Video: बिना हाथ लगाए घर के बर्तन कैसे धोएं... महिला ने इंटरनेट पर पूछे ऐसे सवाल, घूम जाएगा गूगल का भी दिमाग
Viral Video: महिला वायरल वीडियो में गूगल से अजीब से सवाल करती दिखाई दे रही है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
![Video: बिना हाथ लगाए घर के बर्तन कैसे धोएं... महिला ने इंटरनेट पर पूछे ऐसे सवाल, घूम जाएगा गूगल का भी दिमाग Woman asks Google strange questions to make everyday life easier video goes viral Video: बिना हाथ लगाए घर के बर्तन कैसे धोएं... महिला ने इंटरनेट पर पूछे ऐसे सवाल, घूम जाएगा गूगल का भी दिमाग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/6e00dc9898a76ac470c47212afde47e61721039393375855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: कहते हैं कि शादी के बाद जिम्मेदारी सिर्फ मर्द पर ही नहीं आती बल्कि औरत भी इसमें बराबर की भागीदार होती है. ऐसे में लड़कियां शादी के बाद अपने घर के कामों को आसान बनाने के तरीके खोजती रहती है. इन तरीकों को खोजते हुए और घर संभालने की टेंशन को दूर करने के लिए सोशल मीडिया पर एक महिला ने वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर घर की जिम्मेदारियों से थक हार कर बैठ चुके लोगों को थोड़ा हंसने का मौका मिलेगा. महिला वायरल वीडियो में गूगल से अजीब से सवाल करती दिखाई दे रही है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फूंक मार कर झाड़ू कैसे निकालें.
वायरल वीडियो में महिला अपने फोन पर गूगल से तरह तरह के अजीब सवाल पूछती दिखाई दे रही है. देखने पर लग रहा है कि महिला अपने ससुराल वालों से बहुत ज्यादा परेशान हो चुकी है और अब इनसे निजात उसे गूगल ही दिला सकता है. ऐसे में महिला गूगल से सवाल पूछती है कि एक फूंक मारकर झाड़ू कैसे निकाला जाए. बिना हाथ लगाए बर्तन कैसे धोएं. इसके अलावा महिला गूगल से सवाल करती है कि ऐसा कौन सा व्रत करें जिससे पति बिना कहे बाहर से खाना ले आए. महिला के ये अजीबो गरीब सवाल सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
देखें वीडियो
ये कौन है पता लगाओ गुरुदेव @kuldeep0401 जी🤣🤣 pic.twitter.com/vUIkD7WsiF
— Saurabh Misra (@saurmisra) July 14, 2024
गूगल से मांगा मंत्र
महिला ने गूगल से और भी कई सारे सवाल किए जिसमें महिला ने गूगल से एक मंत्र भी मांग लिया. महिला ने गूगल से पूछा..." कौन सा मंत्र जपने से मेरी सास मुझे खुद से आकर ये कहेगी कि 2 से 3 महीने अपने मायके जाकर रह आ. इसके अलावा महिला ने गूगल से पूछा कि अगर में अपनी मौसी सास को अपने वश में कर लूं तो क्या मेरी सास खुद ब खुद मेरे वश में हो जाएगी या फिर मामा ससुर को भी लपेटे में लेना पड़ेगा. महिला यहीं नहीं रुकी, उसने अपनी ननद को भैंसे के साथ जोड़कर कहा कि पूरा दिन भैंसे की तरह पड़ी रहने वाली अपनी ननद को काम करने के लिए कैसे उकसाएं. महिला के इन अजीब सवालों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यूजर्स ने ले लिए मजे
@saurmisra नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को अब तक करीब 1 लाख 28 हजार बार देखा जा चुका है, तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स हमेशा की तरह मैदान में कूद पड़े हैं. एक यूजर ने लिखा...गूगल भी इस बहन की समस्याओं का हल नहीं निकाल पाएगा. एक और यूजर ने लिखा...इतनी ही परेशानी थी तो शादी ही क्यों की. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हर लड़की की यही समस्या है, लेकिन यह तो जीवन भर साथ चलेगी.
यह भी पढ़ें: पांच साल के मासूम पर बंदरों ने किया हमला, वहीं खड़ी तमाशा देखती रही महिलाएं- वीडियो हो रहा वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)