Trending News: आपने पिज्जा और बर्गर खाते हुए तो लोगों खूब देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी को भूख लगने पर अपने बालों को खाते हुए देखा? हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मामला तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की को खुद के ही बाल खाने की ऐसी आदत लगी कि उसे अस्पताल जाना पड़ा. उसके पेट से बालों का एक बड़ा गोला मिला है जिसकी वजह से उसकी जान पर बन आई थी. हालांकि लड़की का ऑपरेशन वक्त रहते हो गया और उसकी जान बच गई.


पेट से निकला 15 सेंटीमीटर का गोला


एक मेडिकल जर्नल के अनुसार, एक महिला जो अपने बाल नोचकर खाने की आदी थी, उसके पेट से 15 सेंटीमीटर का एक बड़ा बाल का गोला निकाला गया. 38 साल की महिला, जब अमेरिका में अस्पताल पहुंची थी, तब मतली, उल्टी और पेट में भयंकर सूजन से तड़प रही थी. भूख न लगने की वजह से पिछले आठ महीनों में उसका वजन कम हो गया था. महिला को तुरन्त सर्जरी के लिए ले जाया गया, जहां उसके पाचन तंत्र में बालों का एक बड़ा गोला फंसा हुआ पाया गया, बालों की एक छोटी सी “पूंछ” उसकी आंतों में फंसी हुई थी और चार सेंटीमीटर का दूसरा बाल का गोला उसकी आंत में गहराई में फंसा हुआ था.


अजीब बीमारी, अपने ही बाल खाने की होती है इच्छा


महिला दुर्लभ रॅपन्जेल सिंड्रोम से पीड़ित पाई गई, जिसका मेडिकल लिटरेचर में केवल 88 बार ही जिक्र किया गया है. बीएमजे जर्नल के अनुसार , यह सिंड्रोम ट्रिकोटिलोमेनिया की वजह से होता है , जो एक विकार है जिसकी वजह से रोगी में अपने बाल नोचने और कभी-कभी उन्हें खाने की तेज इच्छा पैदा हो जाती है. ग्रिम ब्रदर्स की स्टोरी में लंबे बालों वाली रॅपन्जेल के नाम पर इसका नाम रखा गया है, यह अत्यंत दुर्लभ है, लेकिन इससे संभावित रूप से घातक दुष्प्रभाव और जटिलताएं हो सकती हैं, क्योंकि बाल पीड़ित के पेट में फंस जाते हैं.


यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल


यूजर्स ने दे डाली सलाह


इसके लक्षणों में मतली, उल्टी, मल त्याग की आदतों में बदलाव, पेट में सूजन और वजन कम होना शामिल हैं. जटिलताएं गंभीर हो सकती हैं और इसमें आंतों से रक्तस्राव, एनीमिया, वजन घटना और अपेंडिसाइटिस शामिल हो सकते हैं. शल्य चिकित्सकों ने महिला के शरीर से दोनों बालों के गोले निकाल दिए और उसे छह दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, साथ ही उसे मनोवैज्ञानिक चिकित्सा लेने की सलाह दी गई. यूजर्स लड़की को सलाह देते हुए कह रहे हैं कि आपको पिज्जा बर्गर पर ही फोकस करना चाहिए, बाल खाने का काम इंसानों का नहीं है.


यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल