Trending Video: दुनिया में ज्यादातर लोगों को ज्यादा की चाह होती है, जिसे जो मिल गया वो उससे ज्यादा चाहता है और फिर न मिलने पर परेशान हो जाता है. कई बार तो ये परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि लोग सुसाइड करने जैसा कदम उठा लेते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां एक महिला ने किन्हीं कारणों से तंग आकर मुंबई के सी लिंक से छलांग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन देवता बन कर आई मुंबई की ट्रैफिक पुलिस ने महिला की इस कोशिश को नाकाम कर दिया.


टैक्सी ड्राइवर ने बाल पकड़ ऊपर खींचने का किया प्रयास


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अधेड़ महिला जो कि देखने में एक दम व्यस्क है, वह मुंबई के सी लिंक की फेंसिंग के उस पार खड़े होकर के अपनी जान देने की फिराक में है, लेकिन एक शख्स उसका हाथ थामे उसे बचाने की कोशिश कर रहा है. देखने से लग रहा है कि शख्स ने महिला के इरादों को पहले ही भांप लिया था , जिसके बाद उसने अपनी गाड़ी को रोककर महिला से बाहर आने की गुजारिश की.


देखें वीडियो






देवता बनकर पहुंची ट्रैफिक पुलिस


बता दें कि मौके पर पहुंची न्हावा शेवा ट्रैफिक पुलिस ने महिला को कूदने से रोकने के लिए हस्तक्षेप किया. दरअसल, 56 वर्षीय महिला जो कि मुलुंड निवासी हैं उसने शुक्रवार को महाराष्ट्र के अटल सेतु से कूदने की कोशिश की. वीडियो में पास में खड़ा एक कैब ड्राइवर महिला को पुल से कूदने के बाद उसे गिरने से बचाने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है. इस दौरान वह महिला के बालों को भी पकड़ता है कि किसी तरह से उसकी जान बच जाए. कुछ ही देर बाद वहां पर मुंबई की न्हावा शेवा ट्रैफिक पुलिस पहुंचती है जो कि महिला को पुल से ऊपर खींच कर बाहर निकालती है. फिलहाल पुलिस ने महिला को बचा कर घर वालों को सूचित किया है और वह मामले की जांच कर रही है कि महिला ने ऐसा किस कारण के चलते किया. 


आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं, बोले यूजर्स


वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस टैक्सी ड्राइवर को दिल से सलाम जिसने समय रहते महिला की जान बचाई. एक और यूजर ने लिखा...यह लोग देश के सच्चे हीरो हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....आत्महत्या करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.


यह भी पढ़ें: बच्चों को पढ़ाने का अनोखा तरीका वायरल, टीचर ने डांस कर बच्चों को दिया मात्राओं का ज्ञान