Watch: बस में चढ़ महिला ने मचाया बवाल, ड्राइवर के साथ की मारपीट
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है, वीडियो में एक महिला को APSRTC की बस में ड्राइवर के साथ मारपीट करते देखा जा रहा है.
Trending Video In Hindi: हमने अपने आस-पास कई बार आसामाजिक तत्वों को लड़कियों को छेड़ते देखा ही है. कई बार यह आसामाजिक तत्व उन्हें कमेंट कर परेशान करते हैं तो कभी यह उनका पीछा करते देखे जाते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते देखे जाते हैं, जिसमें लड़कियों को साहस का परिचय देते हुए इन आसामाजिक तत्वों को सही सबक सिखाते दिखाया जाता है.
फिलहाल कई बार देखा गया है कि महिलाएं गलत होने के बावजूद बड़ा हंगामा क्रिएट कर देती हैं जिससे कई लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके वीडियो इन दिनों तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जिसे अब IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर करते हुए एक मामले में महिला के खिलाफ दर्ज हुए केस को सही बताया है.
महिला द्वारा ड्राइवर से मार-पीट करना बिलकुल गलत है, निंदनीय है. किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं.@VjaCityPolice ने केस दर्ज कर सही किया.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 10, 2022
साथ ही मामले यदि ड्राइवर की भी गलती हो, तो उसकी जांच कर उचित कार्यवाही होनी चाहिए. https://t.co/4IxuA0xuB2
दरअसल IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक महिला काफी गुस्से में दिखाई दे रही है. जो बस ड्राइवर के साथ मारपीट करते दिख रही है. इस पर IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने लिखा है कि 'महिला द्वारा ड्राइवर से मार-पीट करना बिलकुल गलत है, निंदनीय है. किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं. विजयवाड़ा सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर सही किया. साथ ही मामले यदि ड्राइवर की भी गलती हो, तो उसकी जांच कर उचित कार्यवाही होनी चाहिए.'
बताया जा रहा है कि यह घटना 9 फरवरी को आंध्र प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बस के ड्राइवर के साथ घटित हुई है. रिपोर्ट के अनुसार बस ड्राइवर ने गलत दिशा में वाहन चला रही महिला को रुकने के लिए बोला था. जिस पर गुस्साई महिला ने बस में चढ़कर ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: शादी के बाद की रस्मों में दूल्हे से ससुराल में हाथों से लड़ पड़ी नई नवेली दुल्हन! पहले ही दिन हुआ कुछ ऐसा
Watch: मां-बेटे का इससे प्यारा वीडियो नहीं देखा होगा, गरीबी भी नहीं आई आड़े