महिला ने कोर्ट में पति की जूता निकालकर कर दी धुनाई, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
Woman Beats Her Husband: लखनऊ में पति-पत्नी फैमिली कोर्ट आए हुए थे. लेकिन तभी पत्नी ने जूते निकाल कर अपने पति की कुटाई शुरू कर दी. देखते ही देखते पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया.
![महिला ने कोर्ट में पति की जूता निकालकर कर दी धुनाई, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल Woman beats her husband with shoes in court video goes viral on social media महिला ने कोर्ट में पति की जूता निकालकर कर दी धुनाई, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/d8f9ef4966a687e9ce62c954ffbc30711714024588042907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Woman Beats Her Husband: अक्सर जब पति पत्नी के बीच में परेशानियां आने लगती हैं. तो उसके पीछे कई कारण होते हैं. जिनमें किसी तीसरे का दखल बेहद सामान्य होता है. ऐसे में आमतौर पर घर में बैठकर ही पति-पत्नी सुलह करने की कोशिश करते हैं. लेकिन कई बार यह हो नहीं पता है. और मामला कोर्ट तक पहुंच जाता है. लखनऊ में भी एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है.
जहां पति-पत्नी फैमिली कोर्ट आए हुए थे. लेकिन तभी हुआ कुछ ऐसा कि पत्नी ने जूते निकाल कर अपने पति की कुटाई शुरू कर दी. तो वहीं मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया. लोगों की भी इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
पत्नी ने पति को जूते से पीटा
पति पत्नी के बीच क्लेश के इस वायरल वीडियो में कोर्ट का नजारा दिखाई दे रहा है. एक व्यक्ति पुलिस और वकीलों से घिरा हुआ खड़ा नजर आ रहा है. तो वहीं एक महिला उसे जूते से मारती हुई दिख रही है. वकील और पुलिस उसे व्यक्ति को बचाने की कोशिश में लगे हैं. तो वहीं महिला पुलिस उस महिला को रोकती नजर आ रही है. आपस में लड़ रहे दोनों लोग पति-पत्नी हैं.
जो लखनऊ के फैमिली कोर्ट में घर के झगड़े को सुलझाने आए थे. लेकिन यहां पर बात इतनी बिगड़ गई कि पत्नी ने अपने पति को जूता निकाल कर पीटना शुरू कर दिया. कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने इस पूरे मारपीट के वाकये का वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Kalesh b/w woman and Her Husband in front of family court, Aunty beats his Huband with Shoes Lucknow UP
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 24, 2024
pic.twitter.com/cYHkxUYbKI
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 56 हजार के करीब लोग दे चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'वाह आंटी यह पहले करती तो फैमिली कोर्ट नहीं आना पड़ता.' तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है फैमिली मैटर को फैमिली के अंदर ही सुलझाना चाहिए, ऐसे बदनामी होती है बस.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'घर से मन नहीं भरा तो कोर्ट में भी क्लेश.'
यह भी पढ़ें: Viral News: 'पापा हर सब्जेक्ट में हुए थे फेल...' बेटे ने शेयर की पिता की मार्कशीट, खूब वायरल हो रहा पोस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)